हेमंत सरकार की बंपर सौगात: 63 बड़े डिसीजन, महिलाओं-अधिवक्ताओं के लिए खोला खजाना

Published : Sep 07, 2024, 09:51 AM IST
Hemant Soren Government

सार

Hemant Soren Government: हेमंत सोरेन सरकार ने महिलाओं, अधिवक्ताओं, सहिया कार्यकर्ताओं और पुलिसकर्मियों समेत कई वर्गों के लिए महत्वपूर्ण घोषणाएa की हैं। इनमें मानदेय वृद्धि, पेंशन योजना और बीमा योजनाएं शामिल हैं। जानिए

Hemant Soren Government, रांची: हेमंत सोरेन की सरकार ने झारखंड में विकास और जनकल्याण की दिशा में एक और बड़ा कदम उठाया है। शुक्रवार को हुई कैबिनेट की बैठक में कई बड़े फैसलों पर मुहर लगाई गई, जो सीधे तौर पर जनता के जीवन में सुधार लाएंगे।

महिलाओं के लिए "मंईयां सम्मान योजना" में उम्र सीमा कम!

  • हेमंत सरकार ने मंईयां सम्मान योजना का लाभ अब 18 साल की युवतियों को भी देने का फैसला लिया है। पहले यह योजना 21 वर्ष की उम्र के बाद मिलती थी, लेकिन अब लगभग 8 लाख और महिलाएं इससे जुड़ेंगी।
  • इस फैसले से योजना पर कुल 6720 करोड़ रुपये का खर्च होगा, जो पहले 560 करोड़ रुपये अतिरिक्त जोड़े गए हैं।

65 साल से अधिक उम्र के अधिवक्ताओं को पेंशन और मेडिक्लेम

  • अधिवक्ता कल्याण योजना के तहत 65 वर्ष से अधिक उम्र के वकीलों को 14,000 रुपये की पेंशन दी जाएगी। पहले यह राशि 7,000 रुपये थी।
  • अधिवक्ताओं को अब मेडिकल और दुर्घटना बीमा का भी लाभ मिलेगा, जिसका प्रीमियम राज्य सरकार वहन करेगी।

सहिया और आशा कार्यकर्ताओं को मिला दोगुना प्रोत्साहन

  • ग्रामीण इलाकों में काम करने वाली सहिया और आशा कार्यकर्ताओं का मानदेय अब 1000 रुपये से बढ़ाकर 2000 रुपये प्रति माह कर दिया गया है।
  • साथ ही सहिया साथियों और प्रशिक्षकों को भी प्रोत्साहन राशि बढ़ाई गई है। इससे सरकार पर 79.55 करोड़ रुपये का भार पड़ेगा।

सहायक पुलिसकर्मियों का मानदेय और सुविधाएं बढ़ी!

  • सहायक पुलिसकर्मियों का मानदेय अब 10,000 से बढ़ाकर 13,000 रुपये कर दिया गया है।
  • इन्हें अब सालाना 4,000 रुपये का वर्दी भत्ता, 1 लाख रुपये का मेडिक्लेम और 4 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा भी मिलेगा।

निजी स्कूलों की छात्राओं के लिए भी "सावित्री बाई फूले योजना" का लाभ

  • निजी स्कूलों में पढ़ने वाली आर्थिक रूप से कमजोर छात्राओं को भी अब सावित्री बाई फूले योजना का लाभ मिलेगा।
  • सरकार इस योजना के तहत करीब 3.6 करोड़ रुपये खर्च करेगी।

जल सहिया का मानदेय हुआ दोगुना

  • ग्रामीण और शहरी जल सहिया का मानदेय अब 1000 रुपये से बढ़ाकर 2000 रुपये प्रति माह कर दिया गया है।
  • इससे राज्य सरकार पर 79.55 करोड़ रुपये का खर्च आएगा।

कुल 63 एजेंडों को मिली मंजूरी

हेमंत सोरेन सरकार की कैबिनेट बैठक में कुल 63 एजेंडों को मंजूरी दी गई, जिनमें युवतियों, अधिवक्ताओं, सहिया कार्यकर्ताओं, पुलिसकर्मियों और स्कूली बच्चों के लिए बड़े फैसले शामिल हैं।

ये भी पढ़ें

झारखंड को इस दिन मिलेगी 2 वंदे भारत की सौगात, सीधे जुड़ेंगे काशी और बैद्यनाथधाम

कितना कठिन है झारखंड पुलिस फिटनेस टेस्ट, जिसमें 12 कैंडिडेट्स की मौत

PREV

झारखंड की सरकार, खनन-उद्योग, आदिवासी क्षेत्रों की खबरें, रोजगार-विकास परियोजनाएं और सुरक्षा अपडेट्स पढ़ें। रांची, जमशेदपुर, धनबाद और ग्रामीण इलाकों की ताज़ा जानकारी के लिए Jharkhand News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — विश्वसनीय स्थानीय रिपोर्टिंग सिर्फ Asianet News Hindi पर।

AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...

Recommended Stories

झारखंड: गैस लीक से 2 महिलाओं की मौत, लोगों ने किया धनबाद-रांची रोड जाम
कांग्रेस के हाथ से जाएगा एक और राज्य? NDA में शामिल होंगे झारखंड CM?