झारखंड को इस दिन मिलेगी 2 वंदे भारत की सौगात, सीधे जुड़ेंगे काशी और बैद्यनाथधाम

Vande Bharat Express Jharkhand: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 सितंबर को झारखंड को दो वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की सौगात देंगे। इन ट्रेनों के जरिए श्रद्धालु बाबा बैद्यनाथ और बाबा काशी विश्वनाथ के दर्शन एक ही यात्रा में कर सकेंगे।

Vande Bharat Express Jharkhand: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झारखंड के लिए एक बड़ा तोहफा लेकर आ रहे हैं। 15 सितंबर को पीएम मोदी झारखंड को एक साथ 2 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की सौगात देंगे, जिससे राज्य के धार्मिक पर्यटन को नई दिशा मिलेगी। खास बात ये है कि अब भक्त सीधे बाबा बैद्यनाथ और बाबा काशी विश्वनाथ के दर्शन एक ही यात्रा में कर सकेंगे, वह भी अत्याधुनिक वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन से।

15 सितंबर को पीएम देंगे हरी झंडी 

Latest Videos

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी टाटानगर से बैद्यनाथधाम-काशी विश्वनाथ और दुमका-रांची वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे। ये दोनों ट्रेनें झारखंड के धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व वाले स्थानों को जोड़ने का काम करेंगी। गोड्डा सांसद डॉ. निशिकांत दुबे के प्रस्ताव पर रेल मंत्रालय ने इन ट्रेनों को मंजूरी दी है, जिससे क्षेत्र के धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।

बैद्यनाथधाम-काशी विश्वनाथ वंदे भारत का रूट और टाइमिंग 

बैद्यनाथधाम से काशी तक जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस दोपहर 3:15 बजे बैद्यनाथधाम स्टेशन से रवाना होगी और जसीडीह, झाझा, नवादा होते हुए शाम 7:10 बजे गया पहुंचेगी। गया से यह ट्रेन रात 10:20 बजे काशी विश्वनाथ की नगरी वाराणसी पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन सुबह 6:20 बजे वाराणसी से खुलेगी और दोपहर 1:30 बजे बैद्यनाथधाम पहुंचेगी।

श्रद्धालुओं को होगी बड़ी राहत

इस ट्रेन के परिचालन से श्रद्धालुओं को तीन महत्वपूर्ण धार्मिक स्थलों के दर्शन करने में बड़ी सुविधा होगी—बैद्यनाथधाम (देवघर), विष्णुपद मंदिर (गया), और काशी विश्वनाथ मंदिर (वाराणसी)। इससे धार्मिक यात्राएं भी तेजी से और आरामदायक बनेंगी।

दुमका-रांची वंदे भारत

गिरिडीह से होते हुए रांची का सफर दूसरी वंदे भारत ट्रेन दुमका-रांची के बीच चलेगी, जो देवघर, मधुपुर, न्यू गिरिडीह, जमुआ, राजधनवार, कोडरमा, बरही और हजारीबाग होते हुए रांची तक जाएगी। इस ट्रेन की समय सारणी जल्द ही जारी की जाएगी। इसके साथ ही जसीडीह से गुजरने वाली यह तीसरी वंदे भारत ट्रेन होगी, जो इस क्षेत्र के यात्रियों के लिए एक बड़ी सुविधा साबित होगी।

सांसद का प्रस्ताव

भागलपुर-हावड़ा वंदे भारत भी मिले गोड्डा सांसद डॉ. निशिकांत दुबे ने रेल मंत्री से भागलपुर-हावड़ा वाया हंसडीहा और दुमका वंदे भारत ट्रेन चलाने का भी प्रस्ताव दिया है। उन्होंने बताया कि हंसडीहा स्टेशन गोड्डा और बांका जिलों के बीच स्थित है, जिससे दोनों जिलों के यात्रियों को बहुत लाभ होगा। इस प्रस्तावित रूट से क्षेत्र की अर्थव्यवस्था को भी बल मिलेगा।

4 महीने बंद रहेगा जसीडीह-बैद्यनाथधाम रेल मार्ग 

वंदे भारत एक्सप्रेस के परिचालन के 15 दिन बाद जसीडीह-बैद्यनाथधाम रेल मार्ग 4 महीने के लिए बंद रहेगा। रोहिणी बाइपास का काम होने के कारण यह ब्लॉक होगा, जिससे इस दौरान वंदे भारत ट्रेन देवघर स्टेशन से चलेगी। 4 महीने बाद यह फिर से बैद्यनाथधाम स्टेशन से शुरू होगी।

झारखंड में वंदे भारत की इन नई सौगातों से न केवल धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि राज्य का आर्थिक और सांस्कृतिक विकास भी होगा।

ये भी पढ़ें

कितना कठिन है झारखंड पुलिस फिटनेस टेस्ट, जिसमें 12 कैंडिडेट्स की मौत

रांची वन में मिला यह अद्भुत मेढ़क, इसका नाम है मजेदार

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025 छोटे नागा संन्यासी के सख्त हैं तेवर, बड़े बड़े हो जाते हैं नतमस्तक । Mahakumbh 2025
प्रयागराज महाकुंभ 2025: अरैल में संगम तट पर बन रहा दिव्य एवं भव्य पक्का घाट बना सेल्फी प्वाइंट
Mahakumbh 2025 के शुरू होने से ठीक एक माह पहले बनकर तैयार हुए अरैल बांध रोड का शिवालय पार्क से लाइव
MahaKumbh 2025 में जब छोटे Naga Sadhu ने लगा दी फटकार #Shorts
महाकुंभ 2025 में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए एक और आकर्षण का केंद्र यहां ऊंट की सवारी