‘अल्ला हू अकबर’ का नारा लगाएं बाबा बागेश्वर धीरेंद्र शास्त्री, कांग्रेसी MLA का चैलेंज, कहा-झारखंड में प्रोग्राम करके दिखाएं...

बागेश्वर धाम के महंत पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की पटना में हनुमंत कथा चल रही है। नौबतपुर में चल रही इस कथा में रोजाना लाखो श्रद्धालुओं की भीड़ जुट रही है। उधर, सूबे का सियासी पारा भी गरमा रहा है।

Baba Bageshwar Dham In Patna: बागेश्वर धाम के महंत पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की पटना में हनुमंत कथा चल रही है। नौबतपुर में चल रही इस कथा में रोजाना लाखो श्रद्धालुओं की भीड़ जुट रही है। उधर, सूबे का सियासी पारा भी गरमा रहा है। बीजेपी के तमाम नेता मंच पर बाबा के समर्थन में दिख रहे हैं। लालू के बड़े बेटे और बिहार सरकार के मंत्री तेज प्रताप यादव पहले ही बाबा के खिलाफ मोर्चा खोल चुके हैं। सीएम नीतीश कुमार भी निशाना साध चुके हैं। कांग्रेस नेता भी बाबा पर हमलावर हैं।

क्या बोलें इरफान अंसारी?

Latest Videos

इसी बीच झारखंड से कांग्रेसी विधायक इरफान अंसारी ने बाबा को एक नई चुनौती पेश कर दी है। इरफान अंसारी ने कहा है कि बाबा मंच से 'अल्लाह हू अकबर' या अली का नारा लगाएं। जैसे विधायक बजरंग बली का नारा लगाते हैं। उन्होंने कहा कि वह खुद मुसलमान होकर हर जगह बजरंग बली का नारा लगाते हैं, तो बागेश्वर वाले बाबा धीरेंद्र शास्त्री मंच से अल्लाह हू अकबर या अली का नारा क्यों नहीं लगा सकते हैं?

एक खास दल के प्रचार का आरोप

उन्होंने बाबा बागेश्वर पर एक खास राजनीतिक दल का प्रचार करने का आरोप लगाते हुए कहा कि यह अच्छी बात नहीं है। यदि बाबा सच्चे हैं तो हर धर्म का रेसपेक्ट करें। इतना ही नहीं उन्होंने धीरेंद्र शास्त्री को चुनौती भी दे डाली। कहा कि उन्होंने बिहार में प्रोग्राम कर लिया। पर झारखंड में तो करके दिखाईए...। आदिवासी और दलित यह बर्दाश्त नहीं करेगा, खड़ा हो जाएगा।

देश में हजारों धर्म और भाषाएं

इरफान अंसारी ने कहा कि देश संविधान से चलता है। ऐसे में यह कहना कि देश में रहना है तो ऐसा बोलना होगा, यह सही नहीं है। यदि धीरेंद्र शास्त्री ओरिजिनल में बाबा हैं, तो भाईचारे की बात करें। देश में हजारों धर्म और भाषाएं हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi LIVE🔴: प्रधानमंत्री मोदी ने नमो भारत कॉरिडोर के 13 किलोमीटर लंबे दिल्ली खंड का उद्घाटन
Mahakumbh 2025: लोगों को दनादन रोजगार दे रहा प्रयागराज महाकुंभ
मन मोह लेगा महाकुंभ 2025 का यह अद्भुत नजारा । Mahakumbh 2025 Night Video
Mahakumbh 2025 में NDRF की मॉकड्रिल, व्यवस्था चाक-चौबंद । Asianet News Hindi
महाकुंभ 2025 में सरकारी योजनाओं का जमकर हो रहा प्रचार