झारखंड को नक्सल मुक्त बनाने के प्रयास में लगी प्रदेश सरकार और पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। सोमवार 8 मई के दिन आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति के तहत 5 नक्सलियों ने सरेंडरकर दिया। इनमें से दो ऐसे नक्सली ऐसे है जिन पर 15 लाख रुपए का इनाम घोषित है।
लातेहार (latehar news). झारखंड बिहार से अलग होने के बाद से ही अपने विकास के साथ ही साथ नक्सल की समस्या से जूझ रहा है। नक्सलवाद को निपटाने के लिए प्रदेश की हेमंत सोरेन सरकार लगातार प्रयास कर रही है। इसके चलते ही राज्य में जारी आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति की नई दिशा सफल होते हुए दिखाई दे रही है। सरकार की इस नीति के महत्व को समझ सोमवार 8 मई के दिन 5 नक्सलियों ने सुरक्षाबलों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है। इन पांच नक्सलियों में 2 इनामी नक्सली है।
कई मामलों में वांटेड थे ये नक्सली
आत्मसमर्पण व पुनर्वास नीति के अभियान में लगे पुलिस अधिकारी अमोल वी होमकर ने जानकारी देते हुए बताया कि सरेंडर करने वाले माओवादियों की पहचान जोनल कमांडर अमरजीत यादव, सब जोनल कमांडर शाहदेव यादव उर्फ लटन यादव, सब जोनल कमांडर नीरू यादव उर्फ सलीम, सब जोनल कमाडंर संतोष भूनियान के अलावा मेंबर अशोक बैगा के रूप में हुई। अधिकारी ने बताया कि इनमें से अमरजीत पर 80 से अधिक मामले दर्ज है और उस पर 10 लाख रुपए का इनाम घोषित है। इसके साथ 5 लाख रुपए के इनामी सब जोनल कमांडर सहदेव यादव (55 केस) दर्ज है। इसके साथ नीरू पर 60 केस और संतोष पर 27 केस दर्ज है। अधिकारी ने बताया कि ये माओवादी झारखंड के चतरा, पलामू और हजारीबाग के अलावा बिहार के गया और औरंगाबाद शहर के पुलिस थानों में वांटेड थे। ये सभी आरोपी लाल आतंक से पीड़ित थे।
इनपुट पर भारी मात्रा में बरामद हुआ असला बारूद
पुलिस अधिकारी ने बताया कि जिन नक्सलियों ने सरेंडर किया है उन्होंने इनपुट दी। जिसके आधारपर पुलिस ने कार्रवाई की तो भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद किया गया है। इनमें 2 एके-56 राइफल, एक एसएलआर, एक इंसास राइफल, दो .303 राइफल एक यूएस निर्मित राइफल, एक एयर गन दो देशी राइफल के साथ 1855 जिंदा कारतूस के साथ 16 वायरलेस सेट के अलावा अन्य विस्फोटक बरामद किया है।
इसके अलावा सीपीआई माओवादी के एक एरिया कमांडर को लातेहार से अरेस्ट किया गया है। इसकी पहचान माओवादी काजेश गंझू से अरेस्ट किया गया है। यह नक्सली लातेहार, गुमला और लोहरदगा शहरों के विभिन्न थानों में हत्या सहित 24 मामलों में वांटेड था।उसके पास से लोडेड देशी कट्टा और जिंदा कारतूस बरामद किए गए है। इस नक्सली पर 2 लाख रुपए का इनाम घोषित है।
इसे भी पढ़े- दंतेवाड़ा केस में पुलिस की बड़ी कार्रवाईः आईईडी ब्लास्ट मामले में 4 नक्सली और 3 नाबालिग सहित 7 पकड़ाए