झारखंड से MBA करने इटली गया था बेटा, नए साल पर घर वालों ने फोन किया तो मिली शॉकिंग न्यूज

झारखंड से एक युवक एमबीए की पढ़ाई करने के लिए इटली गया था। नए साल पर माता-पिता जब उसे नए साल पर शुभकामनाएं देने के लिए फोन किया तो मिली बेटे के मौत की खबर।  

पश्चिम सिंहभूम। नए साल पर झारखंड के पश्चिम सिंहभूम जिले में रहने वाले एक परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। यहां एक परिवार ने अपने बेटे को एमबीए की पढ़ाई करने के लिए इटली भेजा था। बेटे को नए साल की बधाई देने के लिए जब माता पिता ने फोन किया तो उसका कॉल नहीं उठा। बाद में मकान मालिक को फोन करने पर पता चला कि दो दिन पहले उसकी मौत हो गई है। उसका शव दूसरे मकान के बाथरूम में पाया गया है।

नियमित होती थी घरवालों से बात
पश्चिम सिंहभूम जिले के गुआ थाना क्षेत्र के नानक नगर का रहने वाला राम राउत एमबीए की पढ़ाई के लिए इटली गया था। वह एक कॉलेज से एमबीए की पढ़ाई कर रहा था। घर वालों के पास उसका फोन भी नियमित आया करता था। नए साल पर सुबह से फोन नहीं आया तो घर वालों ने सोचा कि शायद किसी काम में बिजी हो गया हो। 

Latest Videos

इटली सरकार और कॉलेज प्रशासन ने नहीं दी सूचना
युवक की मौत के बाद इटली सरकार ने भी भारत में इसकी सूचना नहीं भेजवाई। हैरानी वाली बात ये भी है कि जिस कॉलेज से वह एमबीए कर रहा था वहां से भी छात्र की मौत के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई। ये बातें परिवार वालों के मन में कई तरह के संदेह खड़ा करता है।

पढ़ें पूर्व मॉडल दिव्या पाहुजा की होटल में हत्या, BMW कार में रखकर ठिकाने लगाने ले गए शव

हत्या या आत्महत्या
छात्र की मौत के मामले में अब तक यह पता नहीं चल सका है कि यह घटना कैसे हुई है। छात्र की मौत की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है। यह सामान्य मौत हो, आत्महत्या है या फिर मर्डर है। 

शव मंगवानाे की गुहार
छात्र के माता-पिता फिलहाल बेटे का शव भारत लाने के लिए सरकार से गुहार लगा रहे हैं। अब तक इस संबंध में परिवार को कोई मदद नहीं मिल पाई है। बेटे की मौत की खबर सुनने के बाद से मां की हालत काफी खराब हो गई है।

Share this article
click me!

Latest Videos

जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
नाइजीरिया, ब्राजील, गुयाना की 5 दिन की यात्रा पर निकले PM मोदी
Ayodhya: रामलला बनेंगे दूल्हा, नेपाल में होगा विवाह
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग