
Ranchi ED Raid. प्रवर्तन निदेशालय ने रांची में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के करीबियों पर बड़ा एक्शन लिया है। रांची में रोशन नाम के व्यक्ति के घर और दफ्तर पर ईडी की छापेमारी की जा रही है। बताया जा रहा है कि जहां-जहां ईडी छापेमारी कर रही है, वे सभी सीएम हेमंत सोरेन के करीबी हैं। इनका नाम करीब 1000 करोड़ रुपए के अवैध खनन घोटाले से जुड़ा हुआ है। झारखंड के अलावा यह छापेमारी राजस्थान और पश्चिम बंगाल के ठिकानों पर भी एक साथ की जा रही है।
किसके यहां पड़ा ईडी का छापा
रिपोर्ट्स की मानें तो मुख्यमंत्री हेमंत सोरने के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद के रांची स्थित आवास पर छापेमारी की गई। इसके अलावा उपायुक्त रामनिवास यादव, आर्किटेक्ट विनोद कुमार, खुडानिया ब्रदर्स, विधायक प्रदीय यादव, डीएसपी राजेंद्र दूबे, अभय सरावगी जैसे लोगों के ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय ने छापा डाला है।
अवैध खनन से जुड़ा है मामला
जानकारी के अनुसार यह छापेमारी करीब 1000 करोड़ रुपए के अवैध खनन से जुड़ा हुआ है। अवैध खनन मामले में ही इन सभी लोगों का नाम सामने आया है। कुछ दिन पहले ही प्रकाश यादव नाम के व्यक्ति ने कुछ आरोपियों पर सनसनीखेज आरोप मढ़े थे। बताया था अवैध पत्थर खनन का विरोध करने वालों पर झूठे केस दर्ज किए जाते हैं। झारखंड की राजनीति में अवैध खनन का मामला इन काफी सुर्खियों मे चल रहा है।
कई आरोपी जा चुके हैं जेल
झारखंड में अवैध खनन के मामले में पहले भी कई लोग जेल जा चुके हैं। मामले में बरहेट विधायक पंकज मिश्रा, नेताओं के चेहते प्रेम प्रकाश, दाहू यादव का बेटा राहुल यादव, केके साहा, भगवान भगत और टिंकल भगत जेल में बंद हैं। दाहू यादव फरार चल रहे हैं जबकि बच्चू यादव और पशुपति यादव का जमानत मिल चुकी है।
यह भी पढ़ें
Watch Video: लक्षद्वीप के लोगों ने ऐसे किया PM मोदी का स्वागत, समुद्र की गहराई में लगा कटआउट
झारखंड की सरकार, खनन-उद्योग, आदिवासी क्षेत्रों की खबरें, रोजगार-विकास परियोजनाएं और सुरक्षा अपडेट्स पढ़ें। रांची, जमशेदपुर, धनबाद और ग्रामीण इलाकों की ताज़ा जानकारी के लिए Jharkhand News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — विश्वसनीय स्थानीय रिपोर्टिंग सिर्फ Asianet News Hindi पर।