सार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को लक्षद्वीप में कई प्रोजेक्ट्स की आधारशिला रखेंगे। इससे पहले लक्षद्वीप के लोगों ने प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत में उनका कटआउट समुद्र में लगाया है।

 

PM Modi Lakshadweep. पीएम मोदी बुधवार यानि 3 जनवरी 2023 को लक्षद्वीप के कावारत्ती में विभिन्न परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। इससे पहले लक्षद्वीप के लोगों ने प्रधानमंत्री का अनोखे तरीके से स्वागत किया है। स्थानीय गोताखोरों ने लक्षद्वीप के समुद्र में प्रधानमंत्री मोदी का कटआउट रखा है। साथ ही एक बैनर भी शो किया गया है, जिस पर लिखा है लक्षद्वीप का विकास-मोदी की गारंटी। पीएम मोदी के स्वागत का यह वीडियो बीजेपी ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी शेयर किया है।

2 जनवरी को लक्षद्वीप पहुंचे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 जनवरी को ही लक्षद्वीप पहुंच गए हैं और 3 जनवरी को वे करीब 1150 करोड़ रुपए की परियोजानाओं की आधारशिला रखेंगे। पीएम मोदी ने लक्षद्वीप के अगत्ती में एक रैली को भी संबोधित किया है। उन्होंने कहा कि लक्षद्वीप अनेक संभावनाओं से भरा पड़ा है। आजादी के बाद से ही लक्षद्वीप के विकास पर कोई ध्यान नहीं दिया गया है। यहां के लोगों को बेसिक सुविधाओं के लिए भी परेशानी का सामना करना पड़ा लेकिन अब हमारी सरकार यहां की चुनौतियों को दूर करने का काम कर रही है।

 

 

केरल में किया कई परिजनाओं का उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तिरूचिलापल्ली में एयरपोर्ट के नए टर्मिनल बिल्डिंग का उद्घाटन करने के अलावा 19850 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया है। इसमें रेल, सड़क, तेल, गैस और शिपिंग सहित हायर स्टडीज की परियोजनाएं शामिल हैं। पीएम मोदी ने लक्षद्वीप में कहा कि हमारी सरकार आम लोगों की बेसिक जरूरतों को पूरा कर रही है। हमारा प्रयास है कि सबके पास घर, टॉयलेट, बिजली और गैस की सुविधाएं जरूर हों। हम कई परियोजनाओं पर काम कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें

17 साल की नाबालिग से 13 लोगों ने कई दिनों तक किया गैंगरेप, 200 रुपए देकर थाने के पास छोड़ा