हेमंत सोरेन ने ED अधिकारियों के खिलाफ पुलिस में की शिकायत, SC-ST एक्ट के तहत FIR दर्ज

Published : Jan 31, 2024, 04:59 PM ISTUpdated : Jan 31, 2024, 05:00 PM IST
Hemant Soren

सार

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने ईडी के अधिकारियों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। ईडी की टीम जमीन घोटाला मामले में उनसे पूछताछ कर रही है।

रांची। जमीन घोटाला केस में हुई मनी लॉन्ड्रिंग की जांच कर रही ईडी की टीम बुधवार को झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) से पूछताछ कर रही है। दूसरी ओर हेमंत सोरेन ने ईडी के अधिकारियों के खिलाफ पुलिस में शिकायत की है। उनकी शिकायत पर ईडी के अधिकारियों के खिलाफ SC-ST एक्ट (Scheduled Castes and the Scheduled Tribes (Prevention of Atrocities) Act) के तहत FIR दर्ज किया गया है।

ईडी की टीम रांची स्थित सीएम आवास में हेमंत सोरेन से पूछताछ कर रही है। यह 10 दिन में दूसरी बार है जब सोरेन को ईडी के अधिकारियों के सवालों का सामना करना पड़ रहा है। उनसे पहले 20 जनवरी 2024 को पूछताछ की गई थी। कानून-व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने के लिए रांची में धारा 144 लागू कर दी गई है। पूछताछ के दौरान शहर में सुरक्षा-व्यवस्था बढ़ा दी गई है।

जमीन घोटाला केस में हो रही पूछताछ

हेमंत सोरेन से जमीन घोटाला केस में पूछताछ की जा रही है। जांच एजेंसी के अधिकारियों के अनुसार झारखंड में माफिया द्वारा भूमि के स्वामित्व को अवैध रूप से बदलने के एक बड़े रैकेट की जांच की जा रही है। ईडी की टीम इससे पहले सोमवार को दिल्ली स्थित हेमंत सोरेन के घर पर पहुंची थी। सोरेन रविवार को रांची से दिल्ली आए थे। ईडी की टीम घर पहुंची तो सोरेन नहीं मिले। 

यह भी पढ़ें- जमीन घोटाला: हेमंत सोरेन से पूछताछ कर रही ED, गिरफ्तारी हुई तो CM के लिए ये दो ऑप्शन

सोमवार सुबह से लेकर देर रात तक ईडी की टीम उनके घर पर रही। इस दौरान ली गई तलाशी में 36 लाख रुपए बरामद किए गए। ईडी ने सोरेन की दो BMW कार को जब्त किया था। सोरेन मंगलवार को दिल्ली से रांची पहुंचे। इसके बाद ईडी की टीम ने उनसे पूछताछ शुरू की।

यह भी पढ़ें- मनी लॉन्ड्रिंग मामला: सीएम हेमंत सोरेन गिरफ्तार हुए तो इनके हाथ होगी प्रदेश की बागडोर

PREV

झारखंड की सरकार, खनन-उद्योग, आदिवासी क्षेत्रों की खबरें, रोजगार-विकास परियोजनाएं और सुरक्षा अपडेट्स पढ़ें। रांची, जमशेदपुर, धनबाद और ग्रामीण इलाकों की ताज़ा जानकारी के लिए Jharkhand News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — विश्वसनीय स्थानीय रिपोर्टिंग सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

गोवा नाइट क्लब हादसा: झारखंड के 2 भाइयों की मौत, अंतिम संस्कार में पूरा गांव रोया
झारखंड: गैस लीक से 2 महिलाओं की मौत, लोगों ने किया धनबाद-रांची रोड जाम