सार
झारखंड के हेमंत सरकार मुसीबत में नजर आ रही है। कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी की पूछताछ के बाद सीएम हेमंत सोरेन को गिरफ्तार किया जाता है तो पार्टी को नया मुख्यमंत्री चुनना होगा। हांलाकि नए सीएम के लिए उनकी पत्नी कल्पना सोरेन के नाम की चर्चा है।
रांची। झारखंड सरकार के सामने बड़ा संकट खड़ा हो सकता है। कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से आज ईडी पूछताछ करेगी। ऐसे में यह भी हो सकता है कि पूछताछ और बयान दर्ज करने के बाद ईडी सीएम सोरेन को गिरफ्तार कर ले। यदि ऐसा होता है तो झारखंड की सरकार के सामने नए मुख्यमंत्री की समस्या खड़ी हो जाएगी। हालांकि झारखंड मुक्ति मोर्चा के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी होती है तो उनकी पत्नी कल्पना सोरेन प्रदेश की बागडोर संभालेंगी। इसे लेकर पार्टी में काफी मंथन चल रहा है।
सीएम सोरेन ने विधायकों से बैठक कर यह घोषणा की
प्रदेश के सीएम हेमंत सोरेन से कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी आज पूछताछ करेगी। ऐसे में सोरेन से पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार भी किया जा सकता है। झारखंड मुक्ति मोर्चा के सूत्रों की माने तो सीएम ने विधायकों के साथ बैठक कर पत्नी कल्पना सोरेन को नया मुख्यमंत्री बनाने की बात कही है। पार्टी के लोगों को इसके लिए सहमत भी कर लिया गया है। यह भी कहा गया है कि फिलहाल इस कठिन समय में पार्टी के लिए सरकार बचाना प्राथमिकता है।
पढ़ें ED ने जब्त की हेमंत सोरेन की दो BMW कारें, 36 लाख रुपए बरामद, दिल्ली एयरपोर्ट पर नजर रख रही टीम
प्रदेश के स्वास्थ मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा है कि हम सभी और कांग्रेस गठबंधन के सभी विधायक सीएम के निर्णय का समर्थन करते हैं। सरकार किसी भी हाल में गिरने नहीं दी जाएगी। वहीं दूसरी समस्या ये है कि यदि विधानसभा का कार्यकाल एक साल पूरा नहीं होता है तो कल्पना सोरेन का विधायक बनना भी मुश्किल होगा। झारखंड में इसी साल नवंबर में विधानसभा चुनाव होने हैं।