
Sahibganj Family Murder Case: झारखंड के साहिबगंज ज़िले में एक दिल दहला देने वाली घटना ने सभी को झकझोर दिया। Jharkhand Land Dispute Murder से जुड़ा यह मामला उस समय सुर्खियों में आ गया, जब एक ही परिवार के तीन लोगों को Iron Rod से बेरहमी से पीटकर मार डाला गया। हैरानी की बात यह है कि हत्यारा कोई बाहरी नहीं, बल्कि पीड़ितों का अपना रिश्तेदार बज्जल हेम्ब्रम निकला।
पुलिस रिपोर्ट के अनुसार, मृतकों की पहचान नोहा बेसरा, उनकी बेटी बड़की मुर्मू और दामाद नथानिएल हांसदा के रूप में हुई। उनके रिश्तेदार बज्जल हेम्ब्रम ने पहले नोहा बेसरा को आंगन में लोहे की रॉड से मार डाला। फिर उसने घर के अंदर बेटी बड़की मुर्मू और सड़क पर दामाद नथानिएल हांसदा को निशाना बनाते हुए हत्या कर दी।
यह भी पढ़ें… Jharkhand के ‘गुरुजी’: कैसे Shibu Soren बने आदिवासी राजनीति की सबसे बड़ी पहचान?
जब पुलिस मौके पर पहुंची, तो शव तीन अलग-अलग स्थानों पर मिले-एक आंगन में, एक सड़क पर और तीसरा घर के अंदर। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त रॉड बरामद कर ली है। मौके पर पहुंचे डीएसपी विमलेश कुमार त्रिपाठी और एसपी अमित कुमार सिंह ने मामले की पुष्टि की और कहा कि गहन जांच जारी है।
हत्या के बाद बज्जल हेम्ब्रम खुद तालझारी पुलिस स्टेशन गया और आत्मसमर्पण कर दिया। आत्मसमर्पण एक सोची-समझी योजना थी या अपराधबोध का असर? पुलिस अब इस पहलू पर भी जांच कर रही है।
स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, आरोपी और पीड़ितों के बीच ज़मीन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। हालांकि यह विवाद इस कदर हिंसक हो जाएगा, किसी ने नहीं सोचा था। यह भी जाँच का विषय है कि कहीं यह हत्या पहले से योजनाबद्ध तो नहीं थी।
घटना के बाद पूरे गांव में दहशत फैल गई। ग्रामीणों की भारी भीड़ ने घटनास्थल को घेर लिया और स्थिति को नियंत्रित करने में पुलिस को काफ़ी मशक्कत करनी पड़ी। फिलहाल गांव में तनाव बना हुआ है।
हत्या, वह भी अपने ही परिजन की-यह घटना सिर्फ अपराध नहीं, बल्कि सामाजिक विघटन का भी प्रतीक है। सवाल उठता है कि क्या ऐसी घटनाओं से निपटने के लिए हमारे पास पर्याप्त सुरक्षा और जागरूकता है?
यह भी पढ़ें… Shibu Soren की विदाई: पिता की याद में हेमंत सोरेन ने लिखा वादा भरा भावुक पत्र, पढ़िए पूरा नोट
झारखंड की सरकार, खनन-उद्योग, आदिवासी क्षेत्रों की खबरें, रोजगार-विकास परियोजनाएं और सुरक्षा अपडेट्स पढ़ें। रांची, जमशेदपुर, धनबाद और ग्रामीण इलाकों की ताज़ा जानकारी के लिए Jharkhand News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — विश्वसनीय स्थानीय रिपोर्टिंग सिर्फ Asianet News Hindi पर।