ईडी की पूछताछ के बीच झारखंड की महिला विधायक ने लॉन्च किया अपना म्यूजिक वीडियो, सोशल मीडिया पर किया शेयर

Published : Apr 09, 2024, 05:03 PM IST
amba prasad .j

सार

विधायक अंबा प्रसाद को ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए बुलाया था। उनसे 6 घंटे पूछताछ की गई थी लेकिन इससे पहले उन्होंने अपना एक म्यूजिक वीडियो 'जिया हर्षाए' भी लॉन्च किया था।

झारखंड। झारखंड कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद मनी लॉन्ड्रिंग मामले में छह घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की गई थी, लेकिन उससे कुछ घंटे पहले उन्होंने अपने राज्य के सबसे बड़े आदिवासी त्योहारों में से एक सरहुल को समर्पित एक म्यूजिक वीडियो लॉन्च किया था। म्यूजिक वीडियो में विधायक अंबा प्रसाद आदिवासी गीत पर नृत्य करते दिखाई दी हैं।

ईडी की पूछताछ से पहले म्यूजिक वीडियो लॉन्च
विधायक अंबा प्रसाद के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी से पूछताछ से पहले ही अंबा प्रसान ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपना म्यूजिक वीडियो लॉन्च किया था। इस वीडियो एलबम का नाम 'जिया हर्षाए' है। यह झारखंड के आदिवासी गीतों पर म्यूजिकल डांट वीडियो है। विधायक अंबा इस वीडियो एलबम में आदिवासी नृत्य करती नजर आ रही हैं।

पढ़ें 'BJP में शामिल होने से किया इनकार इसलिए पड़ा ED का छापा', झारखंड कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद ने केंद्र सरकार पर लगाया बड़ा आरोप

बचपन से थी संगीत में रुचि
विधायक अंबा प्रसाद ने कहा कि मेरे लिए ये कोई नया या अलग काम नहीं है। संगीत और और नृत्य में बचपन से ही मेरी रुचि रही है। मैंने डांस सीखा भी हुआ है और कॉलेज के फंक्शंस और कई प्रोग्राम में पहले भी परफॉर्म कर चुकी हूं। उन्होंने कहा कि प्रकृति को समर्पित वीडियो में यह एक छोटी सी पहल है। 

ईडी से पूछताछ पर कहा- पूरा सहयोग कर रही
ईडी से पूछताछ मामले पर उन्होंने कहा कि मुझसे 6 घंटे पूछताछ की गई थी। वहां भी मेरे सभी इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स को ही रखवाया गया और उसी के बारे में पूछताछ की गई थी।  मैं ईडी की जांच में पूरा सहयोग कर रही हूं। ईडी की पूछताछ से डरने की कोई जरूरत नहीं है।

देखें वीडियो

 

 

PREV

झारखंड की सरकार, खनन-उद्योग, आदिवासी क्षेत्रों की खबरें, रोजगार-विकास परियोजनाएं और सुरक्षा अपडेट्स पढ़ें। रांची, जमशेदपुर, धनबाद और ग्रामीण इलाकों की ताज़ा जानकारी के लिए Jharkhand News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — विश्वसनीय स्थानीय रिपोर्टिंग सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Ranchi के 10 बेस्ट स्कूल, जहां से हर साल निकलते हैं टॉपर्स
गोवा नाइट क्लब हादसा: झारखंड के 2 भाइयों की मौत, अंतिम संस्कार में पूरा गांव रोया