विधायक अंबा प्रसाद को ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए बुलाया था। उनसे 6 घंटे पूछताछ की गई थी लेकिन इससे पहले उन्होंने अपना एक म्यूजिक वीडियो 'जिया हर्षाए' भी लॉन्च किया था।
झारखंड। झारखंड कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद मनी लॉन्ड्रिंग मामले में छह घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की गई थी, लेकिन उससे कुछ घंटे पहले उन्होंने अपने राज्य के सबसे बड़े आदिवासी त्योहारों में से एक सरहुल को समर्पित एक म्यूजिक वीडियो लॉन्च किया था। म्यूजिक वीडियो में विधायक अंबा प्रसाद आदिवासी गीत पर नृत्य करते दिखाई दी हैं।
ईडी की पूछताछ से पहले म्यूजिक वीडियो लॉन्च
विधायक अंबा प्रसाद के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी से पूछताछ से पहले ही अंबा प्रसान ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपना म्यूजिक वीडियो लॉन्च किया था। इस वीडियो एलबम का नाम 'जिया हर्षाए' है। यह झारखंड के आदिवासी गीतों पर म्यूजिकल डांट वीडियो है। विधायक अंबा इस वीडियो एलबम में आदिवासी नृत्य करती नजर आ रही हैं।
बचपन से थी संगीत में रुचि
विधायक अंबा प्रसाद ने कहा कि मेरे लिए ये कोई नया या अलग काम नहीं है। संगीत और और नृत्य में बचपन से ही मेरी रुचि रही है। मैंने डांस सीखा भी हुआ है और कॉलेज के फंक्शंस और कई प्रोग्राम में पहले भी परफॉर्म कर चुकी हूं। उन्होंने कहा कि प्रकृति को समर्पित वीडियो में यह एक छोटी सी पहल है।
ईडी से पूछताछ पर कहा- पूरा सहयोग कर रही
ईडी से पूछताछ मामले पर उन्होंने कहा कि मुझसे 6 घंटे पूछताछ की गई थी। वहां भी मेरे सभी इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स को ही रखवाया गया और उसी के बारे में पूछताछ की गई थी। मैं ईडी की जांच में पूरा सहयोग कर रही हूं। ईडी की पूछताछ से डरने की कोई जरूरत नहीं है।
देखें वीडियो