फ्रॉड या गलती? झारखंड ऊर्जा निगम से 44 करोड़ रुपये JTDC के खाते में ट्रांसफर

झारखंड ऊर्जा उत्पादन निगम लिमिटेड के खाते से 44 करोड़ रुपये झारखंड पर्यटन विकास निगम लिमिटेड के खाते में फर्जी तरीके से ट्रांसफर कर दिए गए। यह पैसा पेंशनधारियों के ट्रस्ट का था। साइबर क्राइम समेत अन्य पहलुओं पर भी जांच की जा रही है। 

रांची। झारखंड ऊर्जा उत्पादन निगम लिमिटेड (Jharkhand Power Generation Corporation Limited) के खाते से 44 करोड़ रुपये फर्जी तरीके से झारखंड पर्यटन विकास निगम लिमिटेड (JTDC) के खाते में ट्रांसफर कर दिए गए। इस घटना से निगम के अधिकारियों के होश उड़ गए, क्योंकि यह पैसा पेंशनधारियों के ट्रस्ट का था। पेंशनधारियों के ट्रस्ट के एकाउंट में लगभग 150 करोड़ रुपये जमा थे, जिसमें से 44 करोड़ रुपये JTDC के खाते में ट्रांसफर किए गए।

ऊर्जा निगम के अधिकारियों ने शुरू की जांच

Latest Videos

पिछले दो दिनों से ऊर्जा उत्पादन निगम लिमिटेड और बैंक के अधिकारी इस मामले की गहन जांच कर रहे हैं। जांच के दौरान पुष्टि हुई है कि ऊर्जा निगम के खाते से 44 करोड़ रुपये JTDC के खाते में ट्रांसफर किए गए। हालांकि, अधिकारियों ने विभागीय जांच के चलते अभी इस राशि का पूर्ण खुलासा करने से परहेज किया है। सूत्रों का कहना है कि यह गलती से हुआ हो सकता है और बैंक मैनेजर भी जांच में सहयोग कर रहा है।

साइबर क्राइम का शक

सूत्रों के अनुसार संभव है कि साइबर क्रिमिनल्स ने पहले भी JTDC के नाम से एकाउंट में गड़बड़ी की थी। उसी तरीके से ऊर्जा निगम की राशि को फर्जी खाते में ट्रांसफर करने की कोशिश की गई होगी, लेकिन यह रकम असली JTDC खाते में चली गई और मामले का खुलासा हो गया। फिलहाल इस साइबर क्राइम की जांच जारी है।

पहले भी हुआ था बैंक फ्रॉड

झारखंड पर्यटन निगम लिमिटेड (JTDC) के नाम से फर्जी खाता खोलकर पहले भी 10.40 करोड़ रुपये की हेराफेरी की जा चुकी है। यह घटना केनरा बैंक की हटिया शाखा में हुई थी, जिसमें जालसाजी कर JTDC के फर्जी खाते से बड़ी राशि निकाली गई थी। इसकी धुर्वा थाना में FIR दर्ज करायी गयी थी।

क्या है उस FIR में?

FIR के मुताबिक 21 जून 2023 को जालसाजी कर झारखंड पर्यटन विकास लिमिटेड के तत्कालीन प्रबंध निदेशक, वर्तमान में निदेशक रांची का फर्जी हस्ताक्षर कर बाहरी व्यक्तियों द्वारा केनरा बैंक हटिया शाखा में JTDC के एकाउंट नंबर 120023985910 ओपेन कराया गया। 13 अक्तूबर 2023 को उस फेंक एकाउंट में पर्यटन विकास निगम लिमिटेड का कुल एमाउंट 10.40 कराेड़ रुपए से ज्यादा की FD के लिए ट्रांसफर/डिपॉजिट कराया गया। फिर उस एकाउंट से अलग-अलग संदिग्ध बैंक एकाउंट के माध्यम से गलत तरीके से पैसे विड्रॉल किए गए।

 

ये भी पढ़ें...

रांची का होगा कायाकल्प, बिछेगा फ्लाईओवर का जाल...जानें किस-किस रोड पर होगा असर

CISF जवान की 15 दिन पहले हुई ज्वाईनिंग, कैंप में इस हालत में मिली लाश..सब हैरान

 

Share this article
click me!

Latest Videos

आसान है पुरानी कार पर GST का नया नियम, यहां समझें हर एक बात । Nirmala Sitharaman । GST on Cars
'ईश्वर-अल्लाह तेरो नाम...' सुनते ही पटना में बवाल, सिंगर को मांगनी पड़ी माफी । Atal Jayanti Program
अब पानी पर चीन करेगा कब्जा! भारत बांग्लादेश को होगी मुश्किल
CM भजनलाल शर्मा की पत्नी और बेटे करते दिखे दंडवत परिक्रमा, 16 सालों से चल रहा है सिलसिला
Kota में पति की Retirement Party में पत्नी को आया Heart Attack, रुला देगी ये कहानी