प्रतिबिंब ऐप बना साइबर ठगों का काल, गृह मंत्री ने DGP अनुराग गुप्ता को कहा शाबाश

झारखंड पुलिस द्वारा विकसित 'प्रतिबिंब' ऐप साइबर अपराधियों पर नकेल कसने में कारगर साबित हो रहा है। यह ऐप मोबाइल नंबरों की मैपिंग के जरिए अपराधियों का पता लगाने में मदद करता है, जिससे राज्य में साइबर अपराधों पर अंकुश लगाने में सफलता मिल रही है।

रांची: झारखंड के डीजीपी अनुराग गुप्ता और डेटा साइंटिस्ट गुंजन कुमार को गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को सम्मानित किया। यह सम्मान दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित स्थापना दिवस समारोह में दिया गया। इस पुरस्कार का कारण था 'प्रतिबिंब' ऐप, जिसकी मदद से साइबर अपराधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। ऐप के लॉन्च होने के बाद यह झारखंड पुलिस का सबसे बड़ा हथियार बन गया है। उल्लेखनीय है कि सीआईडी डीजी अनुराग गुप्ता ने साइबर अपराधियों को ट्रैक करने के लिए प्रतिबिंब ऐप तैयार कराया था।

दूसरे राज्यों के फ्रॉड का भी हो रहा खुलासा 

Latest Videos

प्रतिबिंब ऐप के लॉन्च होने के बाद न केवल झारखंड के साइबर अपराधी पकड़े जा रहे हैं, बल्कि दूसरे राज्यों के फ्रॉड केस भी सामने आ रहे हैं। इसका एक बड़ा उदाहरण कुछ महीने पहले गिरिडीह में अपराधियों का पकड़ा जाना है, जिसमें पता चला कि साइबर अपराधियों ने रांची में एक बंगाल कैडर के आईएएस अधिकारी से ठगी की थी। यह ऐप अन्य राज्यों की पुलिस को भी उपलब्ध कराया गया है, ताकि वे भी अपराधियों को पकड़ सकें।

कैसे काम करता है प्रतिबिंब ऐप?

साइबर अपराध में इस्तेमाल हो रहे नंबर कैसे पकड़े जाते हैं? 

इस ऐप को लॉन्च करते समय सीआईडी डीजी अनुराग गुप्ता ने बताया था कि जिन मोबाइल नंबरों के खिलाफ शिकायत आती है, उनकी जानकारी आईफॉरसी को दी जाती है। झारखंड पुलिस इन नंबरों का डेटा बेस तैयार करती है और संबंधित जिलों के एसपी और सर्विस प्रोवाइडर को जानकारी दी जाती है, ताकि इन नंबरों का फिर से दुरुपयोग न हो सके और अपराधियों पर समय रहते कार्रवाई हो सके।

ये भी पढ़ें

अधिकारी ने उतारे मंत्री जी के जूते, पायजामा भी किया ठीक-देखें वायरल वीडियो

किसानों को खुश करने जा रही झारखंड सरकार, अन्नदाता को मिलेगा 150 करोड़ का गिफ्ट

Share this article
click me!

Latest Videos

'मैं आधुनिक अभिमन्यु हूं...' ऐतिहासिक जीत पर क्या बोले देवेंद्र फडणवीस । Maharashtra Election 2024
Sishamau By Election Result: जीत गईं Naseem Solanki, BJP के Suresh Awashthi ने बताई हार की वजह
महाराष्ट्र चुनाव 2024: महाविकास आघाडी की बुरी हार की 10 सबसे बड़ी वजह
'स्टार कैंपेनर का स्वागत है' झारखंड चुनाव में जीत के बाद हेमंत सोरेन का जोश हाई, शेयर की फोटोज
Wayanad Elecion Results: बंपर जीत की ओर Priyanka Gandhi, कार्यालय से लेकर सड़कों तक जश्न का माहौल