अधिकारी ने उतारे मंत्री जी के जूते, पायजामा भी किया ठीक-देखें वायरल वीडियो

Viral Video: धनबाद में केंद्रीय मंत्री सतीश चंद्र दुबे का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें BCCL के एक अधिकारी उनके जूते उतारते और पायजामे को ठीक करते दिख रहे हैं। धनबाद जिला कांग्रेस अध्यक्ष ने इस घटना की निंदा की है और मंत्री से माफी की मांग की है।

Anita Tanvi | Published : Sep 9, 2024 8:39 AM IST

Viral Video, धनबाद: रविवार को धनबाद में एक वीडियो वायरल हो गया है जिसमें भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (BCCL) के एक उच्च रैंक के अधिकारी को केंद्रीय मंत्री सतीश चंद्र दुबे के जूते उतारते और उनके पायजामे को ठीक करते हुए देखा जा रहा है। यह घटना उस समय की है जब मंत्री मुनिडीह के भूमिगत खदान में जाने वाले थे।

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि अधिकारी मंत्री के जूते उतारकर उन्हें एक साइड पर रखता है और फिर मंत्री के पायजामे को ठीक करता है, जिससे यह स्पष्ट होता है कि अधिकारी मंत्री की सुविधा का पूरा ध्यान रख रहा है। इस वीडियो के वायरल होते ही पूरे इलाके में इसकी चर्चा शुरू हो गई है।

Latest Videos

BCCL के अधिकारी ने इस पर कोई भी टिप्पणी करने से इंकार कर दिया है। उन्होंने कहा कि वह इस घटना पर कुछ कहने से पहले वीडियो को ध्यान से देखना चाहेंगे।

 

 

धनबाद जिला कांग्रेस के अध्यक्ष संतोष सिंह ने इस वीडियो पर अपनी कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने मंत्री से मांग की है कि वह BCCL के अधिकारी के अपमान के लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांगें। सिंह ने व्यंग्यात्मक तरीके से कहा कि मंत्री को अधिकारी को CMD (चिफ़ मैनेजमेंट डायरेक्टर) का पद देना चाहिए, "चापलूसी के इनाम के रूप में, नियमों की परवाह किए बिना।"

मंत्री के दौरे के दौरान, उन्होंने सेंद्रा-बंजोरा के सब्सीडेंस-प्रवण क्षेत्रों, एना कोलियरी की आग वाली जगह और मुनिडीह की भूमिगत खदान का निरीक्षण किया। साथ ही, उन्होंने राजगंज के सरकारी उच्च विद्यालय में CIL की CSR योजना के तहत स्थापित मिनी साइंस लैब का उद्घाटन भी किया।

ये भी पढ़ें

किसानों को खुश करने जा रही झारखंड सरकार, अन्नदाता को मिलेगा 150 करोड़ का गिफ्ट

हेमंत सरकार की बंपर सौगात: 63 बड़े डिसीजन, महिलाओं-अधिवक्ताओं के लिए खोला खजाना

Share this article
click me!

Latest Videos

पितृ दोष के होते हैं ये 5 संकेत, भूलकर भी न करें नजरअंदाज । Pitru Paksha 2024
Siddhivinayak Ganapati Live Darshan | गणेश चतुर्थी 2024 | मुंबई गणेशोत्सव | Siddhivinayak Ganapati
'नफरत की दुकान और मोहब्बत का बोर्ड' गुस्से में क्यों आग बबूला हुए PM Modi
Arvind Kejriwal Resignation: कौन होगा दिल्ली का अगला सीएम, रेस में ये नाम सबसे आगे
AAP LIVE: अरविंद केजरीवाल को 6 महीने बाद जमानत मिलने पर AAP समर्थकों ने जश्न मनाया