झारखंड रेल हादसा: बिहार से मुंबई जाने वाली कई ट्रेंने कैंसिल, कुछ के रूट बदले

झारखंड में मुंबई हावड़ा मेल के 18 कोच पटरी से उतरने के बाद रेल रूल बाधित हो गया। बिहार से महाराष्ट्र जाने वाली कई ट्रेनें कैंसिल कर दी गई हैं। इसके अलावा कई ट्रेनों के रूट बदल दिए गए हैं। 

Yatish Srivastava | Published : Jul 30, 2024 6:32 AM IST / Updated: Jul 30 2024, 12:28 PM IST

रांची। प्रदेश में मुंबई हावड़ा मेल एक्सप्रेस हादसे का शिकार हो गई है। ट्रेन के 18 कोच पटरी से उतर गए हैं। हादसे के बाद बिहार से मुंबई जाने वाली आधा दर्जन से अधिक ट्रेंने फिलहाल कैंसिल कर दी गई हैं। इसके साथ ही कुछ ट्रेनों का रूट बदल दिया गया है। हादसे में दो लोगों की मौत की जानकारी सामने आई है। वहीं बोगी पलटने से करीब 150 से अधिक यात्री घायल हो गए हैं। जानकारी के मुताबिक मंगलवार की सुबह भोर में 3.45 मिनट के आसपास रेल हादसा हुआ है। बताया जा रहा है ट्रैक के पास दुर्घटनाग्रस्त मालगाड़ी के कोच पड़े होने के कारण मुंबई मेल उससे टकरा गई थी।

ये पांच ट्रेनें की गईं रद्द
झारखंड रेल हादसे के कारण बिहार से महाराष्ट्र रूट की कई ट्रेनें ट्रैक बाधित होने के कारण कैंसिल करनी पड़ी हैं। इनमें ट्रेन नंबर 22861 हावड़ा-तितलागढ़-कांटाबांजी एक्सप्रेस, 08015/18019 खड़गपुर-झारग्राम-धनबाद एक्सप्रेस, 12021/12022 हावड़ा-बारबिल-हावड़ा जनशतब्दी एक्सप्रेस, 18109 टाटानगर-इतवाड़ी एक्सप्रेस और 18030 शालीमार-एलटीटी एक्सप्रेस आज के लिए रद्द कर दी गई हैं। 

Latest Videos

पढ़ें Jharkhand Rail Accident: हावड़ा मुंबई मेल पटरी से उतरी, 2 की मौत...150 घायल

इन ट्रेनों के रूट बदले
इसके साथ ही ट्रेन नंबर 13287 दुर्ग-आरा एक्सप्रेस, 13288 आरा-दुर्ग एक्सप्रेस, 12130 हावड़ा-पुणे एक्सप्रेस, 18005 हावड़ा-जगदलपुर एक्सप्रेस, 12834 हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 18029 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-शालिमार एक्सप्रेस, 12859 मुंबई सीएसटीएम-हावड़ा एक्सप्रेस और 12833 अहमदाबाद हावड़ा एक्सप्रेस के रूट में परिवर्तन कर दिया गया है। ये सभी ट्रेनें अपने तय मार्ग से न जाकर दूसरे रूट से गंतव्य तक जाएंगी। इसमें काफी समय भी लगना तय है। 

रेलवे ट्रैक से मलबा हटने का काम जारी
मुंबई हावड़ा मेल के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद रेलवे ट्रैक पर कोच और मलबा हटाए जाने का काम लगातार किया जा रहा है। कोचों को ट्रैक से हटाने के लिए भारी-भरकम क्रेन मंगवाया गया है। बड़ी संख्या में रेलवे स्टाफ, पुलिस कर्मी और स्थानीय लोग भी मलबा हटाने में सहयोग कर रहे हैं। 

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

'कुत्ते की पूंछ की तरह सपा के दरिंदे भी...' जमकर सुना गए Yogi Adityanath #shorts
धारा 370 पर मोदी ने खुलेआम दिया चैलेंज #Shorts
दिल्ली सरकार की नई कैबिनेट: कौन हैं वो 5 मंत्री जो आतिशी के साथ लेंगे शपथ
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
OMG! यहां बीवियां हो जाती हैं चोरी, जानें कहां चल रहा ऐसा 'कांड'