Jharkhand Rail Accident: हावड़ा मुंबई मेल पटरी से उतरी, 2 की मौत...150 घायल

झारखंड में मंगलवार भोर में रेल हादसा हो गया। यहां हावड़ा मुंबई मेल एक्सप्रेस के 18 डिब्बे सुबह करीब 3.45 बजे  पटरी से उतर गए। चक्रधरपुर डिवीजन के राजखरसवां वेस्ट आउटर और बाराबंबू के बीच पटरी से उतर गई। हादसे में दो की मौत हो चुकी है और 150 घायल हैं। 

झारखंड। झारखंड में हावड़ा-सीएसएमटी एक्सप्रेस सुबह करीब 3:45 बजे हादसे का शिकार हो गई। ट्रेन चक्रधरपुर डिवीजन के राजखरसवां वेस्ट आउटर और बाराबंबू के बीच पटरी से उतर गई। एडीआरएम सीकेपी समेत अन्य स्टाफ मौके पर पहुंचे हैं। घटना में अब तक दो लोगों की मौत होने की जानकारी मिली है जबकि 150 से अधिक लोग घायल हो गए हैं। सभी घायलों को रेलवे के मेडिकल टीम अस्पताल लेकर पहुंची हैं जहां उनका इलाज किया जा रहा है। घटनास्थल पर अभी भी राहत और बचाव कार्य चल रहा है। हादसा कैसे हुआ इस मामले की जांच भी की जाएगी।

हावड़ा मुंबई मेल के 18 डिब्बे पटरी से उतरे
बताया जा रहा है कि झारखंड के चक्रधरपुर में मंगलवार भोर में ट्रेन नंंबर 12810 हावड़ा-मुंबई मेल एक्सप्रेस चक्रधरपुर रेल मंडल के बाराबम्बो स्टेशन के पास ट्रेन के 18 डिब्बे पटरी से उतर गए। ट्रेन में भोर के समय जब हादसा हुआ तो ज्यादातर यात्री सो ही रहे थे। घायलों को रांची के रिम्स हॉस्पिटल और चक्रधरपुर के आस-पास के सरकारी और प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। 

Latest Videos

पढ़ें फिर हुआ रेल एक्सीडेंट: पश्चिम बंगाल में मालगाड़ी हुई डिरेल

रेलवे हेल्पलाइन नंबर जारी 
हादसे के बाद रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी कर दिया है। झारखंड और मुंबई दोनों के लिए हेल्पलाइन नंबर ये रहे…
झारखंड हेल्पलाइन नंबर
टाटानगर: 06572290324
चक्रधरपुर: 06587 238072
राउरकेला: 06612501072, 06612500244
हावड़ा: 9433357920, 03326382217

मुंबई हेल्पलाइन नंबर
सीएसएमटी स्टेशन: P&T 022-22694040
दादर: 9136452387
कल्याण: 8356848078
ठाणे: 9321336747

कैसे पटरी से उतर गई हावड़ा मुंबई मेल
कई बार रेल हादसे अचानक हो जाते हैं जिसमें किसी की गलती नहीं होती। ट्रेन के पहिये पटरी से उतर जाते हैं या पलट जाते हैं। लेकिन मंगलवार को हुई घटना में रेलवे की लापरवाही सामने आई है। बताया जा रहा है कि दो दिन पहले यहां एक मालगाड़ी डिरेल हुई थी और उसके कुछ वैगन पलटकर दूसरे ट्रैक के पास चले गए थे लेकिन उसे हटाया नहीं गया था। मुंबई हावड़ा मेल अपनी रफ्तार से जा रही थी और इस दौरान ट्रैक पर पड़े मालगाड़ी के डिब्बों से टकराकर पलट गई। सुबह से घटनास्थल पर लोग और रेल कर्मी और एनडीआरएफ टीम राहत और बचाव कार्य में लगी है। दुर्घटना के बाद हावड़ा-मुंबई रेलवे लाइन पर ट्रेनों की आवाजाही बंद कर दी गई है।

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
कड़ाके की ठंड के बीच शिमला में बर्फबारी, झूमने को मजबूर हो गए सैलानी #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna