पलामू. झारखंड के पलामू जिले में एक भीषण सड़क हादसा हो गया है। जिसमें एक ही परिवार के तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। यह एक्सीडेंट नेशनल हाइवे 98 पर हुआ। जहां तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने तीन लोगों को कुचल दिया। जिन लोगों की मतौ हुई है वह दादी और पोता थे।
ट्रक आया और रौंदते हुए निकल गया
दरअसल, यह दर्दनाक एक्सीडेंट छतरपुर थाना क्षेत्र के रुदवा में गुरुवार की देर रात को हुआ। जहां रुदवा के रहने वाले सुनील सिंह अपने मां एतवारिया कुंअर, बेटा गौतम कुमार के साथ नेशनल हाईवे 98 पर जा रहे थे, तभी एक ट्रक आया और उनको रौंदते हुए निकल गया। किसी तरह राहगीरों ने तीनों को अस्पताल में एडमिट किया, लेकिन तीनों ने इलाज से पहले ही दम तोड़ दिया। मृतकों के शव के पोस्टमार्टम किए गए। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
अस्पताल पहुंचने से पहले ही थम गई सांसे
वहीं हादसे की खबर लगते ही मौके पर पुलिस पहुंची ट्रक को जब्त कर लिया है जिसे हरिहरगंज थाने ले जाया गया। वहीं आरोपी ड्राइवर भी पकड़ा गया है। उससे पूछताछ जारी है। छतरपुर के थाना प्रभारी प्रशांत कुमार ने बताया कि सड़क हादसे के बाद गंभीर रूप से जख्मी सुनील सिंह और एतवरिया कुंअर को इलाज के लिए रिम्स रेफर किया गया था लेकिन रास्ते में एतवरिया कुंअर की मौत हो गई। जबकि सुनील सिंह को गंभीर हालत में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है।