मोदी की झारखंड रैली: विकास पर सवाल, जातिगत राजनीति पर वार

बोकारो में पीएम मोदी ने कांग्रेस-जेएमएम पर हमला बोला, विकास की अनदेखी और जातिगत राजनीति का आरोप लगाया। 2014 के बाद केंद्र द्वारा झारखंड को दी गई वित्तीय सहायता का जिक्र किया।

Jharkhand Assembly Election 2024: पीएम नरेंद्र मोदी ने रविवार को बोकारो में जनसभा कर कांग्रेस-जेएमएम सरकार पर जमकर हमला बोला। पीएम ने झारखंड के विकास की अनदेखी का आरोप लगाया। प्रधानमंत्री ने कहा कि 2004 से 2014 के बीच जब कांग्रेस केंद्र में सत्ता में थी तो झारखंड को 80,000 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता मिली थी। मैडम सोनिया जी ने सरकार चलाई और मनमोहन सिंह को प्रधानमंत्री बनाया गया। 2014 के बाद दिल्ली में सरकार बदल गई, आपने इस सेवक को सेवा का मौका दिया। पिछले 10 सालों में हमने झारखंड को 3 लाख करोड़ रुपये से अधिक दिए हैं। क्या यह चार गुना नहीं है, क्या हम आपसे चार गुना प्यार नहीं करते हैं।

कांग्रेस पर लगाया जातियों में बांटने का आरोप

पीएम मोदी ने कहा कि JMM और कांग्रेस के इरादे कुछ अलग ही हैं। कांग्रेस जानती है कि आदिवासी, ओबीसी, दलित बाहुल्य वाले राज्यों में वो इसलिए खत्म हो गई क्योंकि वहां ये समाज एकजुट हो गया। इसलिए कांग्रेस का शाही परिवार हमारे SC/ST और OBC समाज की एकता को तोड़ना चाहता है। ये लोग SC/ST और OBC को मिला आरक्षण छीनना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और उसके सहयोगी दल राजनीतिक लाभ के लिए उप-जातियों को एक-दूसरे के खिलाफ खड़ा करके ओबीसी समुदाय को विभाजित करना चाहते हैं। जब हम एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे।

Latest Videos

ओबीसी आरक्षण मिलने के बाद कांग्रेस खत्म होने लगी

पीएम मोदी ने कहा कि 90 के दशक में पिछड़े वर्ग को आरक्षण मिलने के बाद कांग्रेस लोकसभा चुनावों में 250 का भी आंकड़ा पार नहीं कर पायी है। कांग्रेस अपने फायदा के लिए ओबीसी को तोड़ना चाहती है। उनको जातियों में विभाजित करना चाहती है। कांग्रेस और जेएमएम उन्हें आपस में लड़ाना चाहते हैं। वे चाहते हैं कि ओबीसी वर्ग की जातियां खुद को ओबीसी मानना ​​बंद कर दें और अपनी जातियों में ही उलझी रहें। अगर आप टूट गए तो क्या आपकी आवाज कमजोर नहीं हो जाएगी? हमें याद रखना होगा, एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे।

कश्मीर में भी अंबेडकर का संविधान पहुंचाया

पीएम मोदी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद ने हमारे झारखंड के कई जवान खो दिए। वहां 370 एक बड़ी दीवार थी। देश आजाद हुआ, संविधान मिला लेकिन सात दशक तक बीआर अंबेडकर का संविधान लागू नहीं हुआ था, दलितों और आदिवासियों को आरक्षण नहीं मिला था। मोदी ने अनुच्छेद 370 की दीवार गिरा दी और बीआर अंबेडकर का संविधान वहां ले गए। आपने देखा होगा, चुनाव हुए और पहली बार जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री ने बाबा साहब अंबेडकर के संविधान की शपथ ली। यह मोदी की ओर से बाबा साहब अंबेडकर को श्रद्धांजलि है।

यह भी पढ़ें:

किश्तवाड़ में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी, चार आतंकी घिरे

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना