'हम जब भी बंटे हैं, निर्ममता से कटे हैं’...CM योगी ने फिर क्यों दोहराया ये नारा?

Published : Nov 05, 2024, 04:26 PM ISTUpdated : Nov 05, 2024, 04:27 PM IST
CM Yogi Adityanath

सार

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने झारखंड में चुनाव प्रचार के दौरान हेमंत सोरेन सरकार पर निशाना साधते हुए पूर्व मंत्री आलमगीर आलम के घर से बरामद कैश को लेकर उनकी तुलना 'औरंगजेब' से की। जानें योगी आदित्यनाथ के तीखे बयानों का पूरा विवरण।

रांची। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगामी झारखंड उपचुनावों के लिए प्रचार के दौरान मंगलवार को हेमंत सोरेन सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने विशेष रूप से सोरेन सरकार में ग्रामीण विकास मंत्री रहे आलमगीर आलम पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस प्रकार उनके करीबी के घर से भारी मात्रा में कैश बरामद हुआ, उसकी तुलना ‘औरंगजेब’ से की जा सकती है।

सीएम योगी ने कहा, 'आपको घंटी और शंख भी नहीं बजाने देंगे...'

इस दौरान CM योगी ने ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ का नारा दोहराते हुए हुए जनता को एकजुट रहने की अपील की। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से घुसपैठ हो रही है, अगर ये डेमोग्राफी चेंज हुई तो आज यह लोग यात्रा रोक रहे हैं...आने वाले समय में घरों के अंदर आपको घंटी और शंख भी नहीं बजाने देंगे... हम जब जब बटें है, तब तब कटें हैं। जो हिंदू धार्मिक परंपराओं पर भी असर डाल सकती है।

 

 

सीएम ने अपनी ताकत का एहसास कराने का किया आह्वान

सीएम योगी ने आगे कहा कि ‘अपनी ताकत का एहसास करवाइए, जातियों में बंटना नहीं है, जाति के नाम पर कुछ लोग आपको बांटेंगे, कांग्रेस और विपक्ष यही काम करती है। ये लोग बांग्लादेशी घुसपैठियों, रोहिंग्या को बुला रहे हैं। एक दिन ये लोग आपको घर के अंदर घंटी और शंख भी नहीं बजाने देंगे। इसलिए एक रहिए और नेक रहिए। मैं तो कहता हूं कि देश का इतिहास गवाह है कि हम जब भी बंटे हैं, निर्ममता से कटे हैं’। । उन्होंने जनता को आगाह करते हुए कहा कि कुछ लोग जातीय आधार पर समाज को बांटने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन जनता को इनके झांसे में नहीं आना चाहिए।

हेमंत सोरेन के मंत्री पर आलमगीर के बहाने साधा निशाना

योगी आदित्यनाथ ने आलमगीर आलम के घर पर ईडी की छापेमारी का भी जिक्र करते हुए कहा कि जिस तरह औरंगजेब ने देश को लूटा था, मंदिरों को तोड़ा था, उसी तरह झारखंड मुक्ति मोर्चा का एक मंत्री था, आलमगीर आलम, जिसके घर से नोटों की गड्डियां बरामद हुई हैं। ये पैसा झारखंड की गरीब जनता का था, जिसे लूटकर जमा किया गया था। बताते चलें की ईडी की छापेमारी के दौरान आलमगीर आलम के घर से 30 करोड़ रुपये से अधिक कैश बरामद हुआ था।

 

ये भी पढ़ें…

झारखंड चुनाव: अमित शाह बोले- लागू करेंगे UCC, नक्सलवाद पर कही ये बड़ी बात

रांची से ही चुनाव क्यों लड़ रहीं डा. महुआ माझी? बताई ये खास वजह

PREV

झारखंड की सरकार, खनन-उद्योग, आदिवासी क्षेत्रों की खबरें, रोजगार-विकास परियोजनाएं और सुरक्षा अपडेट्स पढ़ें। रांची, जमशेदपुर, धनबाद और ग्रामीण इलाकों की ताज़ा जानकारी के लिए Jharkhand News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — विश्वसनीय स्थानीय रिपोर्टिंग सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

झारखंड: गैस लीक से 2 महिलाओं की मौत, लोगों ने किया धनबाद-रांची रोड जाम
कांग्रेस के हाथ से जाएगा एक और राज्य? NDA में शामिल होंगे झारखंड CM?