'हम जब भी बंटे हैं, निर्ममता से कटे हैं’...CM योगी ने फिर क्यों दोहराया ये नारा?

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने झारखंड में चुनाव प्रचार के दौरान हेमंत सोरेन सरकार पर निशाना साधते हुए पूर्व मंत्री आलमगीर आलम के घर से बरामद कैश को लेकर उनकी तुलना 'औरंगजेब' से की। जानें योगी आदित्यनाथ के तीखे बयानों का पूरा विवरण।

Surya Prakash Tripathi | Published : Nov 5, 2024 10:56 AM IST / Updated: Nov 05 2024, 04:27 PM IST

रांची। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगामी झारखंड उपचुनावों के लिए प्रचार के दौरान मंगलवार को हेमंत सोरेन सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने विशेष रूप से सोरेन सरकार में ग्रामीण विकास मंत्री रहे आलमगीर आलम पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस प्रकार उनके करीबी के घर से भारी मात्रा में कैश बरामद हुआ, उसकी तुलना ‘औरंगजेब’ से की जा सकती है।

सीएम योगी ने कहा, 'आपको घंटी और शंख भी नहीं बजाने देंगे...'

इस दौरान CM योगी ने ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ का नारा दोहराते हुए हुए जनता को एकजुट रहने की अपील की। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से घुसपैठ हो रही है, अगर ये डेमोग्राफी चेंज हुई तो आज यह लोग यात्रा रोक रहे हैं...आने वाले समय में घरों के अंदर आपको घंटी और शंख भी नहीं बजाने देंगे... हम जब जब बटें है, तब तब कटें हैं। जो हिंदू धार्मिक परंपराओं पर भी असर डाल सकती है।

Latest Videos

 

 

सीएम ने अपनी ताकत का एहसास कराने का किया आह्वान

सीएम योगी ने आगे कहा कि ‘अपनी ताकत का एहसास करवाइए, जातियों में बंटना नहीं है, जाति के नाम पर कुछ लोग आपको बांटेंगे, कांग्रेस और विपक्ष यही काम करती है। ये लोग बांग्लादेशी घुसपैठियों, रोहिंग्या को बुला रहे हैं। एक दिन ये लोग आपको घर के अंदर घंटी और शंख भी नहीं बजाने देंगे। इसलिए एक रहिए और नेक रहिए। मैं तो कहता हूं कि देश का इतिहास गवाह है कि हम जब भी बंटे हैं, निर्ममता से कटे हैं’। । उन्होंने जनता को आगाह करते हुए कहा कि कुछ लोग जातीय आधार पर समाज को बांटने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन जनता को इनके झांसे में नहीं आना चाहिए।

हेमंत सोरेन के मंत्री पर आलमगीर के बहाने साधा निशाना

योगी आदित्यनाथ ने आलमगीर आलम के घर पर ईडी की छापेमारी का भी जिक्र करते हुए कहा कि जिस तरह औरंगजेब ने देश को लूटा था, मंदिरों को तोड़ा था, उसी तरह झारखंड मुक्ति मोर्चा का एक मंत्री था, आलमगीर आलम, जिसके घर से नोटों की गड्डियां बरामद हुई हैं। ये पैसा झारखंड की गरीब जनता का था, जिसे लूटकर जमा किया गया था। बताते चलें की ईडी की छापेमारी के दौरान आलमगीर आलम के घर से 30 करोड़ रुपये से अधिक कैश बरामद हुआ था।

 

ये भी पढ़ें…

झारखंड चुनाव: अमित शाह बोले- लागू करेंगे UCC, नक्सलवाद पर कही ये बड़ी बात

रांची से ही चुनाव क्यों लड़ रहीं डा. महुआ माझी? बताई ये खास वजह

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Tulsi Vivah 2024: कब है तुलसी विवाह, जानें पूजन का महत्व और शुभ मुहूर्त
LIVE: प्रियंका गांधी ने तिरुवंबदी के कोडेनचेरी में सुखनेर सभा को संबोधित किया
यूपी मदरसा कानून पर आ गया 'सुप्रीम' फैसला, लाखों छात्रों का जुड़ा था भविष्य । SC on UP Madarsa
Almora Bus Accident: मंजिल तक पहुंचने से पहले ही खत्म हुए सफर... जानें क्यों तनाव में था ड्राइवर
इस एक वजह से बदली गई यूपी-पंजाब और केरल उपचुनाव की तारीख, जानिए क्या है नई डेट