झारखंड में झामुमो का संकल्प: हेमंत सोरेन ने महिलाओं के लिए किया ये खास ऐलान

झारखंड चुनाव 2024 में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने डुमरी में झामुमो प्रत्याशी बेबी देवी के नामांकन सभा में महिलाओं के लिए एक लाख रुपये वार्षिक सहायता और मंईयां सम्मान योजना की राशि में वृद्धि की घोषणा की। जानें उनकी प्रमुख बातें।

रांची। झारखंड चुनाव 2024 में डुमरी विधानसभा क्षेत्र से झामुमो प्रत्याशी और मंत्री बेबी देवी के नामांकन सभा में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने एक बड़ी घोषणा की। उन्होंने कहा कि अगर झारखंड में उनकी सरकार बनती है तो प्रत्येक महिला को हर साल एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी। इसके तहत दिसंबर माह से मंईयां सम्मान योजना के अंतर्गत प्रत्येक महिला के खाते में ढाई-ढाई हजार रुपये भेजे जाएंगे।

'झामुमो किसी के आगे नहीं झुकेगा'

सभा में मुख्यमंत्री सोरेन ने झामुमो की प्रतिबद्धता को दोहराते हुए कहा, "झामुमो आज तक किसी के सामने नहीं झुकी है और आगे भी नहीं झुकेगी। भाजपा जैसी पार्टियों के सामने हम कभी नहीं झुके, तो अब किसी अन्य दल के सामने क्यों झुकेंगे।" उन्होंने अपने पिछले कार्यकाल को चुनौतीपूर्ण बताते हुए कहा कि पांच वर्षों में कोरोना जैसी महामारी से जनता को बाहर निकालना एक कठिन कार्य था। इस दौरान दो मंत्रियों, जगरनाथ महतो और हाजी हुसैन अंसारी, का भी दुखद निधन हुआ।

Latest Videos

हेमंत सोरेन ने इन योजनाओं का किया जिक्र

सोरेन ने इस अवसर पर मंईयां सम्मान योजना, बिजली बिल माफी, दो लाख रुपये तक के कृषि लोन माफी और 200 यूनिट तक बिजली बिल माफी जैसी योजनाओं का भी जिक्र किया। उन्होंने लोगों से इंडिया गठबंधन की सरकार को बहुमत से चुनने की अपील की ताकि ये योजनाएं और भी प्रभावी ढंग से लागू की जा सकें।

मंईयां सम्मान योजना के तहत महिलाओं को मिला सम्मान

मंत्री बेबी देवी ने अपने संबोधन में महिलाओं के अधिकारों की बात करते हुए कहा कि उन्होंने मंईयां सम्मान योजना के तहत महिलाओं को उनके अधिकार दिए हैं। उन्होंने कहा कि उनके पति जगरनाथ महतो ने जनता के लिए कई महत्वपूर्ण कार्य किए थे और अब वह उन्हीं कार्यों को आगे बढ़ा रही हैं। उन्होंने इस दौरान अपने पति को याद करते हुए भावुकता प्रकट की। इस मौके पर कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, बेरमो विधायक जयमंगल सिंह, और झामुमो के कई वरिष्ठ नेता भी उपस्थित रहे, जिन्होंने बेबी देवी के समर्थन में झामुमो की सदस्यता ली।

 

ये भी पढ़ें...

रांची से ही चुनाव क्यों लड़ रहीं डा. महुआ माझी? बताई ये खास वजह

झारखंड चुनाव से पहले पलामू में ड्रग्स का जाल...महिला सहित 2 गिरफ्तार, युगल फरार

Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh