झारखंड विधानसभा चुनाव 2024: शादियों पर संकट, बुकिंग रद्द कराने को मजबूर लोग

झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 की आचार संहिता के चलते शादी की बुकिंग पर असर। धनबाद में मतदान बूथ की वजह से कई शादी समारोह की बुकिंग रद्द। पढ़ें पूरी जानकारी।

धनबाद। झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 की आचार संहिता के लागू होने से धनबाद में शादी समारोहों पर गहरा असर पड़ा है। 20 नवंबर को धनबाद में चुनाव होने के कारण कई स्थानों पर मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें विवाह हॉल और क्लब भी शामिल हैं। इसके चलते इन स्थानों पर पूर्व से बुक की गई शादी समारोह की बुकिंग को अब रद्द किया जा रहा है।

इन तारीखों की बुकिंग हो रही कैंसिल

धनबाद डेकोरेटर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रदीप सिंह का कहना है कि नवंबर के महीने में 16, 17, 19, 22, और 23 तारीख को शादी के शुभ मुहूर्त हैं। इन तारीखों में सैकड़ों शादियां होने वाली थीं, लेकिन चुनाव के कारण आचार संहिता में गाड़ियों की धर-पकड़ और खरीदारी पर निगरानी के चलते लोग बुकिंग कैंसिल करा रहे हैं। इससे डेकोरेटर्स, केटरिंग और संबंधित व्यवसायों पर गहरा असर पड़ा है।

Latest Videos

धनबाद के कई प्रमुख विवाह घरों को बनाया गया मतदान केंद्र

धनबाद के कई प्रमुख स्थल जैसे धनबाद क्लब, नेहरू कॉम्प्लेक्स, लिंडसे क्लब और नगर निगम के विवाह भवनों में मतदान केंद्र बनने से बुकिंग्स को कैंसिल किया जा रहा है। इस वजह से लोगों ने अब शादी के लिए दूसरी तारीखें देखनी शुरू कर दी हैं।

व्यापारियों के सामने पैदा हुई नई चुनौती

वहीं, व्यापारियों के लिए भी चुनाव आचार संहिता चुनौतियां पैदा कर रही है। खाद्यान्न और फल मंडियों के कारोबारियों का कहना है कि चुनाव और पर्वों के समय कैश लेन-देन और गाड़ियों की धर-पकड़ से व्यापार प्रभावित हो सकता है। जिला खाद्यान्न व्यवसायी संघ के महासचिव विकास कंधवे ने प्रशासन से अपील की है कि उन्हें राहत प्रदान की जाए ताकि कारोबार पर असर न पड़े।

चेक पोस्ट पर वाहनों की तलाशी जारी

चुनाव के मद्देनजर फ्लाइंग स्क्वॉड टीम ने कैश की जांच शुरू कर दी है और कई चेक पोस्ट पर वाहनों की तलाशी जारी है। आचार संहिता के नियमों का उल्लंघन करने पर अब तक लाखों रुपये कैश और आभूषण जब्त किए जा चुके हैं।

 

ये भी पढ़ें...

झारखंड चुनाव: JMM ने चौथी लिस्ट जारी की, सरायकेला से गणेश महली को मिला टिकट

महाराष्ट्र चुनाव: कांग्रेस ने जारी की 48 प्रत्याशियों की लिस्ट, किसे मिला टिकट?

Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi Guyana Visit: 'नेताओं का चैंपियन'... मोदी को मिला गुयाना और डोमिनिका का सर्वोच्च सम्मान
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
कौन हैं गिरमिटिया मजदूर, PM Modi के गुयाना पहुंचते ही क्यों हो रही इनकी चर्चा
'गौतम अडानी गिरफ्तार हों' Rahul Gandhi ने PM Modi पर लगाया एक और बड़ा आरोप
अखिलेश ने दिखाए तेवर, चुनाव के बाद होगा असली खेल #Shorts