जिसके बदौलत चलती थी रोजी-रोटी, उसी ने ले ली जान, पढ़ें मौत की दर्दनाक कहानी

जमशेदपुर में एक सपेरे की मौत उसके ही अजगर से गला घोंटने से हो गई। रोज़ की तरह कमाई के लिए निकला सपेरा जब अजगर को गले में लटका कर करतब दिखा रहा था, तभी अजगर ने उसे कसकर जकड़ लिया और उसकी जान चली गई।

झारखंड न्यूज। झारखंड के जमशेदपुर के पटमदा के रपचा गांव में रहने वाले 52 वर्षिय हेमंत की मौत की कहानी कुछ ऐसी है कि किसी को भी यकीन करना मुश्किल हो जाएगा। पेश से सपेरे का काम करने वाला मृतक रोजी-रोटी के लिए गले में सांप लटका कर घूमता था और पैसे कमाता था। रोज की तरह गुरुवार को भी धंधे पर निकल गया। हालांकि, इस बार उसकी किस्मत कुछ ज्यादा ही खराब थी। हुआ यूं कि, अजगर ने हेमंत की गर्दन पर अपनी मजबूत पकड़ बना दी और गला घोंटकर मौत के घाट उतार दिया।

 

Latest Videos

 

अजगर के लगातार गर्दन पर दवाब बनाने के कारण हेमंत सिंह का दम घोटने लगा और जमीन पर गिर गया। किसी ने भी सांप को छुड़ाने का हिम्मत नहीं दिखाई। हालांकि, जब अजगर ने हेमंत को छोड़ तो  इधर-उधर भागने लगा था। ऐसा देख आसपास अफरा-तफरी का माहौल बन गया। जिसके सूचना स्थानीय बीजेपी नेता विकास सिंह को दी गई, जिन्होंने अन्य सपेरे की मदद से अजगर को पकड़ने में मदद की। इसके बाद लोगों ने शख्स को सरकारी अस्पताल लेकर गए। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना की खबर सुनते ही मृतक के परिजन हॉस्पिटल पहुंचे।  पुलिस को भी सूचना दी गई। इसके उपरांत अस्वाभाविक मौत का केस दर्ज कर डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

सड़कों पर भागने लगा सांप

स्थानीय लोगों की मानें तो मृतक काफी सालों से जंगलों से सांप पकड़ता और शहर में लाकर लोगों का मनोरंजन करता। उसी से उसका दाना-पानी चलता था। घटना से 4 दिन पहले भी उसे हाईवे पर सांप को लटकर घूमते हुए देखा गया था। बता दें कि अजगर जहरीला भले नहीं होता है। लेकिन उसकी पकड़ काफी मजबूत मानी जाती है। वो अपने शिकार को पूरी तरह से तोड़ देता है और एक साथ निगल जाता है।

ये भी पढ़ें: VIDEO : 'नागिन' के रूप में मिली 3 माह से लापता लड़की, देखकर हैरान रह गए लोग

Share this article
click me!

Latest Videos

Pushpak Express Accident : Jalgaon ट्रेन हादसे पर आया रेलवे का सबसे पहला बयान, जानें आगे क्या होगा
अफवाह, ट्रेन से कूदे लोग और ... डरा देगा पुष्पक एक्सप्रेस का ये हादसा । Pushpak Express Accident
White House: 132 कमरे, ओवल ऑफिस और अंडरग्राउंड कमांड सेंटर, बेहद खास है डोनाल्ड ट्रंप का घर
'चिमटे से होगी पिटाई' आखिर महाकुंभ में ऐसा क्या हो रहा जिस पर नाराज हैं साधु-संत, दे दी चेतावनी
महाकुंभ 2025: कैबिनेट के साथ बोट पर सवार हुए CM Yogi, साइबेरियन पक्षियों को खिलाया दाना