मिलने का वादा करके भी नहीं आया प्रेमी, फोन नॉट रिचेबल...इंतजार के बाद धरने पर बैठ गई प्रेमिका

Published : Mar 12, 2023, 08:20 PM IST
ranchi News girl sitting on strike at overbridge after lover not came on date

सार

झारखंड के चक्रधरपुर में प्रेम में पड़ी एक युवती से उसके प्रेमी ने मिलने का वादा किया था। घंटों इंतजार के बाद भी उसका प्रेमी नहीं आया। फोन नॉट रिचेबल बताने लगा तो युवती एक आरेवरब्रिज पर आकर धरने पर बैठ गई।

रांची। झारखंड के चक्रधरपुर में प्रेम में पड़ी एक युवती से उसके प्रेमी ने मिलने का वादा किया था। युवती भी तय समय पर मिलने वाली जगह पर पहुंच गई। पर घंटों इंतजार के बाद भी उसका प्रेमी नहीं आया। फोन नॉट रिचेबल बताने लगा तो युवती एक आरेवरब्रिज पर आकर धरने पर बैठ गई। अनहोनी की आशंका में आसपास लोगों की भीड़ जुट गई। मौके पर पुलिस भी पहुंची। युवती को समझाकर थाने ले गई और प्रेमी को ढूंढकर मामला सुलझाने की कोशिश में जुटी रही।

पवन चौक पर मिलने के लिए बुलाया

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, चाईबासा की रहने वाली युवती को उसके प्रेमी ने शनिवार को मिलने का वादा किया था। उसे पवन चौक पर बुलाया था। युवक टोकला इलाके का रहने वाला है। पर जिस समय उसने युवती को बुलाया था। उस समय पर वह पवन चौक नहीं पहुंचा। युवती अपने प्रेमी का करीब दो घंटे तक इंतजार करती रही। उसे कॉल करने का भी प्रयास किया। पर मोबाइल नॉट रिचेबल बताता रहा।

प्रेमी मिलने नहीं आया तो हो गई आहत

प्रेमी द्वारा वादा करके मिलने नहीं आने से युवती आहत हो गई और वह पवन चौक स्थित ओवरब्रिज पर जाकर बैठ गई। स्थानीय लोगों ने उसे ओवरब्रिज पर बैठे देखा तो किसी अनहोनी की आशंका की वजह से उसे समझाने पहुंचे। पर युवती अपने प्रेमी से मुलाकात की जिद पर अड़ी थी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने भी युवती को समझाने का प्रयास किया। पर युवती अपने प्रेमी से मुलाकात की ही बात कह रही थी। उसका कहना था कि जब तक उसका प्रेमी नहीं आएगा, वह यहां से नहीं उठेगी।

पुलिस ले गई थाने

बहरहाल, पुलिस ने युवती को समझाने के लिए काफी मशक्कत की, पर जब वह नहीं मानी तो उसके पास दो कांस्टेबल तैनात कर दिए गए। ताकि युवती कोई गलत कदम नहीं उठा सके। अंत में युवती को समझाकर थाने ले जाया गया। उधर, पुलिस युवक को ढूंढकर थाने बुलाने की कोशिश में जुटी रही ताकि मामले को सुलझाया जा सके।

PREV

झारखंड की सरकार, खनन-उद्योग, आदिवासी क्षेत्रों की खबरें, रोजगार-विकास परियोजनाएं और सुरक्षा अपडेट्स पढ़ें। रांची, जमशेदपुर, धनबाद और ग्रामीण इलाकों की ताज़ा जानकारी के लिए Jharkhand News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — विश्वसनीय स्थानीय रिपोर्टिंग सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

झारखंड: गैस लीक से 2 महिलाओं की मौत, लोगों ने किया धनबाद-रांची रोड जाम
कांग्रेस के हाथ से जाएगा एक और राज्य? NDA में शामिल होंगे झारखंड CM?