मिलने का वादा करके भी नहीं आया प्रेमी, फोन नॉट रिचेबल...इंतजार के बाद धरने पर बैठ गई प्रेमिका

झारखंड के चक्रधरपुर में प्रेम में पड़ी एक युवती से उसके प्रेमी ने मिलने का वादा किया था। घंटों इंतजार के बाद भी उसका प्रेमी नहीं आया। फोन नॉट रिचेबल बताने लगा तो युवती एक आरेवरब्रिज पर आकर धरने पर बैठ गई।

रांची। झारखंड के चक्रधरपुर में प्रेम में पड़ी एक युवती से उसके प्रेमी ने मिलने का वादा किया था। युवती भी तय समय पर मिलने वाली जगह पर पहुंच गई। पर घंटों इंतजार के बाद भी उसका प्रेमी नहीं आया। फोन नॉट रिचेबल बताने लगा तो युवती एक आरेवरब्रिज पर आकर धरने पर बैठ गई। अनहोनी की आशंका में आसपास लोगों की भीड़ जुट गई। मौके पर पुलिस भी पहुंची। युवती को समझाकर थाने ले गई और प्रेमी को ढूंढकर मामला सुलझाने की कोशिश में जुटी रही।

पवन चौक पर मिलने के लिए बुलाया

Latest Videos

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, चाईबासा की रहने वाली युवती को उसके प्रेमी ने शनिवार को मिलने का वादा किया था। उसे पवन चौक पर बुलाया था। युवक टोकला इलाके का रहने वाला है। पर जिस समय उसने युवती को बुलाया था। उस समय पर वह पवन चौक नहीं पहुंचा। युवती अपने प्रेमी का करीब दो घंटे तक इंतजार करती रही। उसे कॉल करने का भी प्रयास किया। पर मोबाइल नॉट रिचेबल बताता रहा।

प्रेमी मिलने नहीं आया तो हो गई आहत

प्रेमी द्वारा वादा करके मिलने नहीं आने से युवती आहत हो गई और वह पवन चौक स्थित ओवरब्रिज पर जाकर बैठ गई। स्थानीय लोगों ने उसे ओवरब्रिज पर बैठे देखा तो किसी अनहोनी की आशंका की वजह से उसे समझाने पहुंचे। पर युवती अपने प्रेमी से मुलाकात की जिद पर अड़ी थी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने भी युवती को समझाने का प्रयास किया। पर युवती अपने प्रेमी से मुलाकात की ही बात कह रही थी। उसका कहना था कि जब तक उसका प्रेमी नहीं आएगा, वह यहां से नहीं उठेगी।

पुलिस ले गई थाने

बहरहाल, पुलिस ने युवती को समझाने के लिए काफी मशक्कत की, पर जब वह नहीं मानी तो उसके पास दो कांस्टेबल तैनात कर दिए गए। ताकि युवती कोई गलत कदम नहीं उठा सके। अंत में युवती को समझाकर थाने ले जाया गया। उधर, पुलिस युवक को ढूंढकर थाने बुलाने की कोशिश में जुटी रही ताकि मामले को सुलझाया जा सके।

Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh