आसमान से बरसी मौतः झारखंड में बिजली गिरने से 10 लोगों की गई जान, IMD का अलर्ट हुआ जारी

झारखंड में पड़ रही भीषण गर्मी के बाद मानसून की शुरूआत होने से मौसम सुहाना हो गया है। हल्की फुहार से जहां तपती गर्मी से लोगों को राहत लेके आई है लेकिन इसके साथ ही आसमान से मौत बरसी है जिसके चलते 10 लोगों की जान चली गई है जबकि एक दर्जन करीब हुए घायल।

रांची (ranchi News). भीषण गर्मी के बाद मानसून की पहली फुहार हमेशा आनंद देती है साथ ही मौसम सुहाना हो जाता है लेकिन यही बारिश अपने साथ कुछ ना कुछ मुसीबत लेकर आती है। ऐसी ही एक आपदा है आसमान से गिरने वाली मौत यानि की आकाशीय बिजली। देशभर के अलग अलग इलाकों में बिजली गिरने से कई लोगों की जान जाती है। ऐसी ही घटना झारखंड के अलग अलग इलाके में पहली बारिश के साथ बिजली गिरी। बिजली गिरने की घटना के चलते 10 लोगों के साथ ही साथ पशुओं की भी जान चली गई है जबकि एक दर्जन के करीब घायल हो गए जिनको इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। हादसे हजारीबाग, लोहरदगा, बोकारों में हुए। जिसमें लोहरदगा और हजारीबाग में बिजली गिरने से 10 लोगों की जान चली गई है।

हजारी बाग में बिजली गिरने से 8 लोग हुए घायल, 2 की गई जान

Latest Videos

झारखंड के हजारीबाग में बिजली गिरने की घटना के चलते 8 लोग घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए हॉस्पिटल ले जाया गया जहां ट्रीटमेंट के दौरान दो लोगों की जान चली गई। दरअसल सिलवार पहाड़ स्थित जगन्नाथ मंदिर में मंगलवार को भव्य रथ यात्रा के आयोजन में काफी संख्या में लोग पहुंचे थे। इसी दौरान बारिश होने के साथ ही साथ बिजली गिरने से 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था।

लोहरदगा जिले में अलग जगहों में वज्रपात होने से मवेशी भी हुए शिकार

लोहरदगा जिले में आकाशीय बिजली गिरने की दूसरी घटना हुई है। शहर के पेशरार इलाके में हुई बिजली गिरने की घटना के चलते एक महिला समेत दो बच्चों सहित कुछ मवेशियों की जान चली गई है। दरअसल बारिश के साथ हवा चलने के कारण गिरे हुए आम समेटने के लिए गए 9 साल के बालक अंकित के ऊपर वज्रपात की चपेट में गया इसके चलते जान चली गई। इसके अलावा पेशरार के ग्रामीण इलाके में बिजली गिरने के चलते 2 लोगों की जान चली गई है जबकि 3 लोग घायल हो गए। वज्रपात की घटना के समय परिवार बारिश से बचने के लिए पेड़ के नीचे खड़ा था। मृतकों की पहचान संगीता कुमारी (14 साल) और बसमतिया देवी (46 साल) के रूप में हुई। वहीं बुधमन खेरवार और मोनिका कुमारी घायल हो गई।

प्रदेश में बारिश की शुरूआत होने के साथ ही अगले कुछ दिनों के लिए मौसम विज्ञान केंद्र ने अलर्ट जारी किया है। झारखंड में बिजली गिरने के चलते होने वाली घटनाओं के चलते आईएमडी ने खासकर वज्रपात के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

इसे भी पढ़ें- Monsoon Activities: राजस्थान, यूपी, मप्र सहित 7 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, जानिए विभिन्न राज्यों का मौसम

Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना