झारखंड के साहिबगंज से दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। यहां बुजुर्ग किसान द्वारा खेती करने के लिए किराए की जमीन खाली कराने कुछ दबंगों ने धमकी दी। इसके बाद भी बुजुर्ग नहीं बना तो आरोपियों ने खौफनाक वारदात को अंजाम देते हुए पीड़ित को जिंदा जला दिया।
साहिबगंज (sahibganj). झारखंड के साहिबगंज शहर से दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। यहां एक बुजुर्ग के दबंग रिश्तेदारों ने इतनी खौफनाक वारदात को अंजाम दिया है कि जब से इसके बारे में लोगों को पता चला है वह खौफ के साए में जी रहे है। जमीन के मामूली से टुकड़े के लिए इतनी दर्दनाक मौत देने का तरीका देख उनकी रूह तक कांप गई। पूरे घटना में मृतक किसान के बेटे ने पुलिस में गांव के कुछ दबंगों पर केस दर्ज कराया है। केस मुफस्सिल थाने में दर्ज कराया गया है।
खेती के लिए कम कीमत में मिली थी जमीन, खटक गई रिश्तेदारों को
पिता की मौत से दुखी बेटे रुदल सिंह ने आरोपियों के खिलाफ पुलिस में शिकायत करते हुए बताया कि उनके पिता ने गांव में किसी से एक बीघा जमीन खेती के लिए ले रखी थी। उन्होंने यह जमीन कई सालों के लिए 3 हजार रुपए हर साल के लिए ले रखी थी। यही बात उसके पिता जी के बड़े भाई को खटक रही थी। जिसके चलते उनके बीच तनाव होने लगा था और बड़े पिता जी उसके पिता को धमकाते हुए जमीन खाली करने का कहते रहते थे। इस मामले में पंचायत की इंवाल्वमेंट के बाद मामला शांत कराया। पंचायत की समझाइस के बाद मृतक किसान को लगा की अब कोई समस्या नहीं आएगी।
पहले पीटकर धमकाया, नहीं माना तो जिंदा जला दिया
पीड़ित बेटे ने बताया कि बुधवार के दिन उसके पिता जी के साथ कुछ दबंगों ने मारपीट करते हुए फिर से जमीन खाली करने की धमकी दी। पीड़ित ने इसकी शिकायत पुलिस थाने में भी की। पर इससे दबंगों को कोई फर्क नही पड़ा और गुरुवार के दिन भी कुछ लोगों ने फिर उसे धमकाया पर बुजुर्ग किसान ने इस पर ध्यान नहीं दिया। पर यहीं बेध्यानी उसकी सबसे बड़ी गलती बन गई। गुरुवार की रात बुजुर्ग जिस झोपड़ी में सो रहे थे वहां पर आग लगा दी। जब तक बुजुर्ग की जाग होती वह आग की लपटों में घिर गया और बुरी तरह से झुलस गया। वहीं घटना की जानकारी मिलने पर बेटा मौके पर पहुंचा और पिता को गंभीर हालत में लेकर सदर हॉस्पिटल पहुंचा। जहां प्राथमिक ट्रीटमेंट के बाद डॉक्टरों ने बड़े रेफर कर दिया। परिवार बुजुर्ग को लेकर भागलपुर लेकर जाने लगे पर रास्ते में ही बुजुर्ग की जान चली गई। इस घटना में गाय का बछड़ा और करीब 50 हजार का सामान को भी नुकसान पहुंचा है। इस वारदात की जानकारी पुलिस को भी दी गई।
पुलिस ने शुरू की आरोपियों की तलाश
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पीएम के लिए भिजवाया। पुलिस ने शुक्रवार के दिन पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। वहीं पुलिस ने बताया कि पीड़ित बेटे की शिकायत के बाद आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की कई धाराओं के तहत केस दर्ज कर फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है। पुलसि का कहना है कि सभी आरोपियों को जल्द ही अरेस्ट कर लिया जाएगा।
इसे भी पढ़े- 5 साल के बच्चे और माता पिता को नींद में ही जिंदा जला दिया, चीखें सुनकर हर किसी के रोंगटे खड़े हो गए