रांची न्यूज: झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 में जेएमएम के नेतृत्व वाले गठबंधन की शानदार जीत के बाद हेमंत सोरेन सीएम बने. अब विधायकों के शपथ ग्रहण की तैयारी की जा रही है. इसके लिए विधानसभा का चार दिवसीय सत्र बुलाया गया है. जामताड़ा विधानसभा क्षेत्र से विधायक रवींद्र महतो झारखंड विधानसभा के नए अध्यक्ष बनाए जाएंगे. वे नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाएंगे. राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री इरफान अंसारी ने कहा कि विधायकों का शपथ ग्रहण समारोह सोमवार को होगा.
एक अन्य मंत्री राधा कृष्ण किशोर ने बताया कि विधानसभा का सत्र 4 दिनों का होगा और 12 दिसंबर तक चलेगा। पहले दो दिन निर्वाचित विधायकों का शपथ ग्रहण समारोह होगा। शपथ 20 भाषाओं में ली जा सकेगी। दूसरा अहम मुद्दा झारखंड विधानसभा के अध्यक्ष का चुनाव है। सत्र के दौरान राज्यपाल के अभिभाषण पर वाद-विवाद और अनुपूरक बजट पर चर्चा भी होगी। पिछले 5 सालों में राज्य में ऐसा विकास हुआ है जो पिछले 19 सालों में नहीं हुआ।
इससे पहले सीएम हेमंत सोरेन ने शुक्रवार को कहा कि आने वाले समय में राज्य को बेहतर दिशा देने के लिए फैसले लिए जाएंगे। इसके लिए हमने 15 से 16 बिंदु बनाए हैं। हम राज्य को दिशा देने के लिए रूपरेखा तैयार करेंगे। 5 दिसंबर को राज्य में जेएमएम के नेतृत्व वाली महागठबंधन सरकार में कुल 11 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली थी।
ये भी पढ़ें
क्या हिमंत बिस्वा सरमा बनेंगे झारखंड में विपक्ष के नेता? JMM का तंज
पूजा सिंघल रिहा: मनरेगा घोटाले में नया मोड़? 28 महीने बाद अदालत ने किया रिहा