हेमंत 2.0: झारखंड विधानसभा में नई शुरुआत, विधायक लेंगे शपथ

झारखंड विधानसभा का चार दिवसीय सत्र शुरू। रवींद्र महतो नए स्पीकर बनेंगे। 20 भाषाओं में शपथ ग्रहण।

रांची न्यूज: झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 में जेएमएम के नेतृत्व वाले गठबंधन की शानदार जीत के बाद हेमंत सोरेन सीएम बने. अब विधायकों के शपथ ग्रहण की तैयारी की जा रही है. इसके लिए विधानसभा का चार दिवसीय सत्र बुलाया गया है. जामताड़ा विधानसभा क्षेत्र से विधायक रवींद्र महतो झारखंड विधानसभा के नए अध्यक्ष बनाए जाएंगे. वे नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाएंगे. राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री इरफान अंसारी ने कहा कि विधायकों का शपथ ग्रहण समारोह सोमवार को होगा.

4 दिनों का होगा विधानसभा सत्र, 20 भाषाओं में शपथ लेने का विकल्प

एक अन्य मंत्री राधा कृष्ण किशोर ने बताया कि विधानसभा का सत्र 4 दिनों का होगा और 12 दिसंबर तक चलेगा। पहले दो दिन निर्वाचित विधायकों का शपथ ग्रहण समारोह होगा। शपथ 20 भाषाओं में ली जा सकेगी। दूसरा अहम मुद्दा झारखंड विधानसभा के अध्यक्ष का चुनाव है। सत्र के दौरान राज्यपाल के अभिभाषण पर वाद-विवाद और अनुपूरक बजट पर चर्चा भी होगी। पिछले 5 सालों में राज्य में ऐसा विकास हुआ है जो पिछले 19 सालों में नहीं हुआ।

Latest Videos

गठबंधन सरकार राज्य को बेहतर दिशा देने के लिए फैसले लेगी

इससे पहले सीएम हेमंत सोरेन ने शुक्रवार को कहा कि आने वाले समय में राज्य को बेहतर दिशा देने के लिए फैसले लिए जाएंगे। इसके लिए हमने 15 से 16 बिंदु बनाए हैं। हम राज्य को दिशा देने के लिए रूपरेखा तैयार करेंगे। 5 दिसंबर को राज्य में जेएमएम के नेतृत्व वाली महागठबंधन सरकार में कुल 11 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली थी।

ये भी पढ़ें

क्या हिमंत बिस्वा सरमा बनेंगे झारखंड में विपक्ष के नेता? JMM का तंज

पूजा सिंघल रिहा: मनरेगा घोटाले में नया मोड़? 28 महीने बाद अदालत ने किया रिहा

 

Share this article
click me!

Latest Videos

'बदल देंगे नक्शा...' नेतन्याहू ने Donald Trump को किया फोन, जानें क्या हुई पूरी बातचीत । Netanyahu
LIVE: डॉ. संबित पात्रा ने भाजपा मुख्यालय, नई दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया
कौन हैं Narendra Bhondekar ? महाराष्ट्र मंत्रिमंडल विस्तार से पहले क्यों दिया इस्तीफा? । Shiv Sena
'हमने धर्मस्थल तोड़कर नहीं बनाए मंदिर' संभल पर राजा भैया ने विधानसभा में दिया चुभता हुआ जवाब #Shorts
क्यों इजराइल से खफा हो गए सऊदी अरब समेत कई मुस्लिम देश? । Israel Occupied Golan Heights । Netanyahu