केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान की कार फंसी गड्ढे में, वीडियो वायरल

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान की कार झारखंड में एक गड्ढे में फंस गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। घटना के बाद सड़क की खराब स्थिति को लेकर आलोचना हो रही है।

Asianetnews Hindi Stories | Published : Sep 23, 2024 1:01 PM IST / Updated: Sep 23 2024, 06:32 PM IST

रांची. सड़क के गड्ढों की समस्या कई राज्यों में है। अब केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान की कार के झारखंड में एक सड़क के गड्ढे में फंसने की घटना सामने आई है। भारी बारिश के कारण सड़क के गड्ढे पानी से लबालब हो गए थे। इसी सड़क से गुजर रहे मंत्री की कार का पिछला पहिया गड्ढे में फंस गया।

झारखंड विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अब राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं। इस बीच शिवराज सिंह चौहान भाजपा के प्रचार अभियान में जुटे हैं। बहरागोड़ा में आयोजित एक विशाल रैली में शामिल होने पहुंचे शिवराज सिंह चौहान बारिश में छाता लेकर रैली स्थल पहुंचे। रैली स्थल पर कार से पहुंचे मंत्री बाद में कार से उतरकर पैदल ही मंच की ओर बढ़े। इस दौरान बारिश में कई लोग शिवराज सिंह के पास आकर फोटो खिंचवा रहे थे। कई लोगों ने हाथ हिलाकर खुशी जाहिर की।

Latest Videos

 

 

विशाल रैली को संबोधित करते हुए शिवराज सिंह चौहान ने केंद्र सरकार की कई योजनाओं के बारे में बताया। भारी बारिश के बीच कार्यक्रम खत्म कर कार से लौट रहे थे तभी रास्ते पूरी तरह से जलमग्न हो गए। ऐसे में सड़क पर बने गड्ढे नजर नहीं आ रहे थे। तभी सड़क के एक बड़े गड्ढे में मंत्री की कार के पिछले पहिये फंस गए।

 

तुरंत ही एस्कॉर्ट वाहन के पुलिसकर्मी और अधिकारी मौके पर पहुंचे और मंत्री को कार से सुरक्षित बाहर निकालकर दूसरी कार से रवाना किया। मंत्री की कार के सड़क के गड्ढे में फंसने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। कई लोगों ने केंद्र सरकार की आलोचना की है। सही सड़क नहीं बनाने का आरोप लगाया। वहीं कुछ लोगों ने झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार की आलोचना की। राज्य की सड़कें गड्ढों में तब्दील हो चुकी हैं। भ्रष्टाचार में डूबे और अब जेल से रिहा हुए मुख्यमंत्री से इससे ज्यादा की उम्मीद नहीं की जा सकती।

Share this article
click me!

Latest Videos

स्टाफ तक पहुंचा CM सुखविंदर सुक्खू का समोसा और केक, CID को मिला जांच का आदेश । Himachal Pradesh
'सपा-कांग्रेस में हो गया तलाक' खटाखट से सफाचट तक सुनिए क्या बोले Yogi Adityanath
US Election Results 2024 के बाद एलन मस्क ने कनाडा PM ट्रूडो को लेकर कर दी भविष्यवाणी । Donald Trump
'कठिन साधना से कम नहीं है छठ पूजा का पर्व' PM Modi ने बताया Chhath Puja का महत्व, देखें Video
सपा पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया सबसे बड़ा तंज, बन गया नया नारा #Shorts