ओंकारेश्वर में हुआ 108 फुट ऊंची आदि शंकराचार्य की प्रतिमा Statue Of Oneness का अनावरण

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार, 21 सितंबर 2023 को ओंकारेश्वर में आदि शंकराचार्य की 108 फुट ऊंची प्रतिमा- Statue Of Oneness का अनावरण किया।

Contributor Asianet | Published : Sep 21, 2023 10:48 AM IST

ओंकारेश्वर. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार, 21 सितंबर 2023 को ओंकारेश्वर में आदि शंकराचार्य की 108 फुट ऊंची प्रतिमा- 'एकात्मकता की प्रतिमा' (Statue Of Oneness) का अनावरण किया।इस मौके पर स्वामी अवधेशानंद ने ट्वीट कर अपने विचार व्यक्त किये।

आज भारत के शीर्षस्थ धर्माचार्यों की उपस्थिति में भाद्रपद मास की शुक्ल षष्ठी सर्वार्थ सिद्धि योग में माँ नर्मदा के तट स्थित ओंकारेश्वर पर्वत पर मध्य प्रदेश में भगवत्पाद आद्य श्री शंकराचार्य जी की भव्य दिव्य 108 फीट ऊँची अष्टधातु की प्रतिमा 'एकात्मकता की प्रतिमा' (Statue Of Oneness) के अनावरण इस अलौकिक ऐतिहासिक आयोजन में सहकार कर अभिभूत हूँ ।

मप्र के मुख्यमंत्री आदरणीय शिवराज सिंह चौहान जी के भगीरथ प्रयास से इस अद्भुत अलौकिक एकात्मता के वैश्विक केंद्र 'एकात्म धाम' तथा 'अद्वैत लोक' से होगा प्रस्थानत्रयी, सनातन संस्कृति, आर्षविद्या व वैदिक स्वर्णिम सिद्धांतों का प्रचार प्रसार।

भगवान भाष्यकार भगवद्पादाचार्य श्री शंकर की प्रतिमा अनावरण का यह अलौकिक एवं विस्मयकारी आयोजन इस शताब्दी की सर्वाधिक महनीय तथा कल्याणकारी घटना सिद्ध होगी जो अनन्तकाल तक मानवता को प्रेरित एवं शिक्षित करेगी ।

 

 

Share this article
click me!