दक्षिण अफ्रीका से 12 चीतों को लेकर ग्वालियर पहुंचा वायुसेना का विमान, कूनो में बढ़ा चीतों का कुनबा

Published : Feb 18, 2023, 11:51 AM ISTUpdated : Feb 18, 2023, 02:25 PM IST
Cheetah in IAF plane

सार

दक्षिण अफ्रीका से 12 चीतों को लेकर भारतीय वायु सेना का विमान शनिवार सुबह ग्वालियर पहुंचा। इसके बाद चीतों को हेलिकॉप्टर से कूनो नेशनल पार्क ले जाया गया। चीतों को पहले क्वारंटीन बाड़ों में छोड़ा गयाा। अब कूनो में चीतों की कुल संख्या 20 हो गई है।

ग्वालियर। दक्षिण अफ्रीका से 12 चीतों को लेकर भारतीय वायु सेना का विमान शनिवार सुबह ग्वालियर पहुंचा। इसके बाद चीतों को मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले के कूनो नेशनल पार्क में ले जाया गया। एयरबेस से कूनो नेशनल पार्क की दूरी करीब 165 किलोमीटर है। चीतों को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र सिंह यादव व नरेंद्र सिंह तोमर की मौजूदगी में क्वारंटीन बाड़ों में छोड़ा गया। 

कूनो में चीतों की संख्या हुई 20

दरअसल, अब कूनो पार्क में चीतों की कुल संख्या 20 हो गई है। इनमें 10 नर और 10 मादा हैं। इससे पहले पिछले साल सितंबर में 8 चीते नामीबिया से लाए गए थे। अभी जो आए हैं उन 12 चीतों में से सात नर और पांच मादाएं हैं। इससे पहले 17 सितंबर 2022 को नामिबिया से 8 चीतों को लाया गया था। उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कूनो नेशनल पार्क में छोड़ा था। ग्वालियर के एसपी अमित सांघी ने बताया कि चीतों को लेकर आए विमान ने सुबह करीब 10 बजे लैंडिंग की। चीतों को वायुसेना के हेलिकॉप्टर से कुनो नेशनल पार्क पहुंचाया गया।

चीतों के लिए बनाए गए हैं 10 बाड़े

चीतों को दक्षिण अफ्रीका के गौतेंग स्थित ओआर टांबो अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से इंडियन एयरफोर्स के ट्रांस्पोर्ट प्लेन से लाया गया। कूनो नेशनल पार्क के निदेशक उत्तम शर्मा ने कहा कि उन्होंने दक्षिण अफ्रीकी चीतों के लिए 10 क्वारेंटाइन बाड़े तैयार किए हैं। इनमें से दो बाड़ों में दो जोड़े चीतों को रखा जाएगा।

यह भी पढ़ें- दिल्ली हत्याकांड: साहिल ने 2020 में मंदिर में की थी निक्की से शादी, पुलिस ने बरामद किया मैरिज सर्टिफिकेट

1952 में भारत से चीते हो गए थे विलुप्त

गौरतलब है कि भारत में आजादी से पहले चीतों की अच्छी संख्या थी। अधिक शिकार के चलते चीते विलुप्त हो गए थे। 1947 में छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में आखिरी चीते का शिकार किया गया था। इसके बाद 1952 में भारत से चीतों के विलुप्त होने की घोषणा कर दी गई थी। भारत में फिर से चीतों को बसाने के लिए सरकार द्वारा प्रोजेक्ट चीता के तहत अफ्रीका से चीतों को लाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें- क्रिकेटर से अड़ीबाजी: भोजपुरी एक्ट्रेस बोली-कौन पृथ्वी शॉ, मैं नहीं जानती, वे 10 आदमी थे और हम सिर्फ 2, उसने सॉरी बोला था?

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Kite Festival : एक गलती और कट गईं 3 गर्दन, पतंग उड़ाते वक्त UP में युवक की मौत
Bhopal Weather Today: मकर संक्रांति पर भोपाल का मौसम कैसा रहेगा? दिखेगा ठंड और धूप का शानदार मेल