मध्य प्रदेश: ट्रक से टक्कर के बाद बस में लगी आग, 13 लोगों की मौत, 17 घायल

Published : Dec 28, 2023, 06:56 AM IST
Guna Bus Accident

सार

मध्य प्रदेश के गुना में ट्रक से टक्कर के बाद बस में आग लग गई। इसके चलते 13 लोगों की मौत हो गई और 17 घायल हो गए। एक अन्य बस हादसे में गुना में सात लोग घायल हुए हैं। 

गुना। मध्य प्रदेश के गुना में बुधवार देर रात दो भीषण सड़क हादसे हुए। यहां एक तेज रफ्तार बस की टक्कर ट्रक से हो गई। इसके बाद बस में आग लग गई। हादसे के चलते बस में सवार 13 लोगों की मौत हो गई और 17 घायल हो गए।

वहीं, दूसरा हादसा बस और डंपर के बीच आमने-सामने की टक्कर के रूप में हुआ। इस घटना में सात यात्री घायल हुए हैं। हादसा गुना-अरॉन रोड पर हुआ। घायल लोगों को पास के हॉस्पिटल ले जाया गया।

गुना के जिला कलेक्टर तरुण राठी ने बताया कि बस और ट्रक के बीच टक्कर में 13 लोगों की मौत हो गई। जिला अस्पताल में 17 घायलों का इलाज चल रहा है। जानकारी मिली है कि वे खतरे से बाहर हैं।

डीएनए टेस्ट से होगी मृतकों की पहचान

तरुण राठी ने बताया कि ट्रक से लगी टक्कर के बाद बस में आग लग गई थी। जो लोग वक्त रहते बाहर निकल सके उनकी जान बच गई। 13 लोगों की मौत घायल होने और जिंदा जलने के चलते हो गई। शव इस कदर जल गए हैं कि मृतकों की पहचान नहीं हो सकती। उनके पहचान के लिए डीएनए टेस्ट कराया जाएगा। हादसे वाली जगह से सभी शवों को निकाल लिया गया है। हादसे के कारण की जांच की जा रही है।

एक सीनियर पुलिस अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार बस में 34 यात्री सवार थे। इनमें से चार किसी तरह बस से सुरक्षित बाहर आने में सफल रहे। वे घर चले गए हैं। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने हादसे की जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपए और घायलों को 50-50 रुपए की मदद देने की घोषणा की है।

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

कूनो में फिर गूंजा चीता मिशन: सीएम डॉ. यादव ने छोड़े 3 चीते, बोले– ये हमारे लिए कोहिनूर
गजब हो गया: MP में एक विभाग का बना गया Fake Account, सरकार ने जारी किया Alert