मध्य प्रदेश: ट्रक से टक्कर के बाद बस में लगी आग, 13 लोगों की मौत, 17 घायल

मध्य प्रदेश के गुना में ट्रक से टक्कर के बाद बस में आग लग गई। इसके चलते 13 लोगों की मौत हो गई और 17 घायल हो गए। एक अन्य बस हादसे में गुना में सात लोग घायल हुए हैं।

 

गुना। मध्य प्रदेश के गुना में बुधवार देर रात दो भीषण सड़क हादसे हुए। यहां एक तेज रफ्तार बस की टक्कर ट्रक से हो गई। इसके बाद बस में आग लग गई। हादसे के चलते बस में सवार 13 लोगों की मौत हो गई और 17 घायल हो गए।

वहीं, दूसरा हादसा बस और डंपर के बीच आमने-सामने की टक्कर के रूप में हुआ। इस घटना में सात यात्री घायल हुए हैं। हादसा गुना-अरॉन रोड पर हुआ। घायल लोगों को पास के हॉस्पिटल ले जाया गया।

Latest Videos

गुना के जिला कलेक्टर तरुण राठी ने बताया कि बस और ट्रक के बीच टक्कर में 13 लोगों की मौत हो गई। जिला अस्पताल में 17 घायलों का इलाज चल रहा है। जानकारी मिली है कि वे खतरे से बाहर हैं।

डीएनए टेस्ट से होगी मृतकों की पहचान

तरुण राठी ने बताया कि ट्रक से लगी टक्कर के बाद बस में आग लग गई थी। जो लोग वक्त रहते बाहर निकल सके उनकी जान बच गई। 13 लोगों की मौत घायल होने और जिंदा जलने के चलते हो गई। शव इस कदर जल गए हैं कि मृतकों की पहचान नहीं हो सकती। उनके पहचान के लिए डीएनए टेस्ट कराया जाएगा। हादसे वाली जगह से सभी शवों को निकाल लिया गया है। हादसे के कारण की जांच की जा रही है।

एक सीनियर पुलिस अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार बस में 34 यात्री सवार थे। इनमें से चार किसी तरह बस से सुरक्षित बाहर आने में सफल रहे। वे घर चले गए हैं। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने हादसे की जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपए और घायलों को 50-50 रुपए की मदद देने की घोषणा की है।

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025 में रुद्राश्र की पगड़ी पहने बाबा हो रहे वायरल #shorts #mahakumbh2025
पेशवाई का अद्भुत वीडियोः साधुओं का शंखनाद-सिर पर रुद्राश्र की पगड़ी
LIVE: Chief Election Commissioner के ऑफिस पहुंचे Arvind Kejriwal ने पूछे सवाल !
कोच से लेकर रेलवे स्टेशन तक, महाकुंभ 2025 को लेकर किए गए ये खास इंतजाम
महाकुंभ 2025: पेशवाई का अद्भुत VIDEO, ढोल की थाप ने रोक दी भीड़