
भोपाल. मध्य प्रदेश में 18 साल तक मुख्यमंत्री रहे शिवराज सिंह ने आज बुधवार को श्यामला हिल्स पर बना सीएम हाउस को छोड़ दिया है। शिवराज करीब इस बंगले में करीब 16 साल 6 महीने रहे हैं। लेकिन जब उनकी सीएम की कुर्सी गई तो अब उनका घर भी चला गया है। अब वो नए घर में शिफ्ट हो गए हैं, जिसका पता लिंक रोड-1 स्थित B-8, 74 बंगला होगा। मुख्यमंत्री निवास छोड़ते वक्त शिवराज ने अपने सभी कर्मचारियों से विदाई, इस दौरान वो भावुक हो गए।
'आपके मामा के दरवाजे हमेशा आपके लिए खुले रहेंगे'
शिवराज सिंह चौहान ने अपना सीएम हाउस छोड़ने के बाद सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट भी शेयर की है। इस दौरान उन्होंने लिखा-मेरे प्यारे भाइयों और बहनों नमस्कार,मैं आज मुख्यमंत्री निवास से विदा ले रहा हूं, यह निवास के साथ-साथ मेरी कर्मस्थली भी रहा है। आज पता बदल रहा है, लेकिन आपके भैया, आपके मामा के दरवाजे हमेशा आपके लिए खुले रहेंगे।
आप बेहिचक मेरे नए घर पधारिये...आपका स्वागत होगा
शिवराज सिंह चौहान ने आगे लिखा- जनसेवा का यह संकल्प मेरे नये पते B-8, 74 बंगले से भी जारी रहेगा। जब भी आपको अपने भैया, अपने मामा की सहायता की जरूरत हो, आप बेहिचक घर पधारिये। मैं आपकी सेवा में कोई कसर नहीं छोड़ूंगा, यह मैं आपको वचन देता हूँ।
नए घर में साधना सिंह ने तिलक लगाकर किया स्वागत
बता दें कि शिवराज सिंह चौहान ने सीएम हाउस खाली करने से पहले यहां पर स्थित शिव मंदिर के पास बैठकर पूजा-अर्चना की। इसके अलावा उन्होंने गोशाला में जाकर गायों को रोटी खिलाते हुए उनकी भी पूजा की। वहीं नए घर में पत्नी साधना सिंह ने तिलक और आरती उतारकर उनका स्वागत किया। इस दौरान पत्नी साधना सिंह के अलावा उनके दोनों बेटे साथ मौजूद थे।
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।