5 डिग्री सेल्सियस टेम्परेचर में पतला ट्रैक सूट पहने थी 16 साल की छात्रा, स्कूल में ही हार्ट फेल से मौत, Alert रहें और पढ़ें ये खबरें

Published : Jan 28, 2023, 07:54 AM IST
girl died cardiac arrest

सार

सर्दियों में जरा-सी लापरवाही कार्डियक अरेस्ट की वजह बन सकती है। इंदौर 20 दिन के अंदर कार्डियक अरेस्ट से चौंकाने वाली दूसरी मौत का मामला सामने आया है। कड़ाके की ठंड के बीच एक स्कूल में 16 वर्षीय एक लड़की की दिल का दौरा पड़ने से मौत से सब शॉक्ड हैं। 

इंदौर. सर्दियों में अपने हार्ट का ध्यान रखने की बहुत जरूरत है। जरा-सी लापरवाही कार्डियक अरेस्ट की वजह बन सकती है। अकेले मध्य प्रदेश के इंदौर 20 दिन के अंदर कार्डियक अरेस्ट से चौंकाने वाली दूसरी मौत का मामला सामने आया है। कड़ाके की ठंड के बीच एक स्कूल में 16 वर्षीय एक लड़की की दिल का दौरा पड़ने से मौत से सब शॉक्ड हैं। लड़की ने 5 डिग्री सेल्सियस टेम्परेचर के बीच पतला ट्रैक सूट पहना हुआ था। इससे पहले एक्सरसाइज करते हुए एक जिम ट्रेनर की मौत हो गई थी। पढ़िए पूरी डिटेल्स...

1. लड़की के चाचा राघवेंद्र त्रिपाठी के अनुसार,11वीं कक्षा की छात्रा वृंदा त्रिपाठी बुधवार(25 जनवरी) को ऊषा नगर इलाके में अपने स्कूल में बेहोश होकर गिर पड़ी थी। जब लोगों ने उसे उठाया, तब तक उसकी मौत हो गई थी।

2. राघवेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि उनकी भतीजी अगले दिन गणतंत्र दिवस कार्यक्रम के लिए रिहर्सल करने के लिए स्कूल गई थी, जब वह बेहोश हो गई।

3. वृंदा को एक अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन (सीपीआर) और अन्य साधनों से पुनर्जीवित करने की कोशिश की, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ।

4. डॉक्टरों के मुताबिक अस्पताल लाने से पहले ही बच्ची की मौत हो चुकी थी। जैसा कि परिजनों को डॉक्टरों ने बताया कि हार्ट फेल होने से पहले वृंदा बिल्कुल ठीक थी। डॉक्टरों ने कहा है कि उसकी मौत संभवत: ठंड से हुई है।

5. एक अधिकारी ने कहा कि जिला अस्पताल में लड़की का पोस्टमार्टम किया गया, जिसमें पता चला कि उसकी ठुड्डी पर चोट लगी थी, संभवतः गिरने के कारण और उसकी मौत कार्डियक अरेस्ट से हुई थी।

6. पुलिस ने कहा कि लड़की ने अपनी मौत के समय एक पतला ट्रैक सूट पहना था और उसके पेट में नाश्ते के पार्टिकल पाए गए थे।

7. इंदौर सोसाइटी फॉर ऑर्गन डोनेशन से जुड़े मुस्कान ग्रुप के स्वयंसेवक जीतू बागानी ने कहा कि मौत के बाद पीड़ित परिवार ने अपनी आंखें दान कर दी हैं।

8. PTI न्यूज के अनुसार हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. अनिल भरणी(cardiologist Dr Anil Bharani) ने कहा कि कठोर ठंड की स्थिति के दौरान, विशेष रूप से सुबह 4 बजे से 10 बजे तक, मानव शरीर में विभिन्न हार्मोनों का स्तर बढ़ जाता है और रक्त के थक्के बनने से अचानक कार्डियक अरेस्ट की संभावना अपेक्षाकृत अधिक होती है। .

9. डॉक्टर ने लोगों को अत्यधिक ठंडे मौसम से बचने के लिए पौष्टिक आहार लेने और व्यायाम करने की सलाह दी।

10.स्कूल के CCTV फुटेज में वृंदा त्रिपाठी को कड़ाके की सर्दी में भी हल्का और पतला ट्रैक सूट पहनकर जाते देखा गया था। क्लास से निकलने के बाद वह 25 मीटर भी नहीं चल पाई थी कि गिर पड़ी। घटना बुधवार दोपहर करीब 12 बजे हुई। उस समय टेम्परेचर 5 डिग्री के आसपास था।

11. जानकारी के अनुसार, वृंदा मूल रूप से उज्जैन की रहने वाली थी। इंदौर में वो उषा नगर में अपने मामा जयेश शर्मा के यहां रहकर पढ़ाई कर रही थी।

12. एक दु:खद यह भी है कि वृंदा के पिता रविशेखर त्रिपाठी लंबे समय से दोनों किडनियां खराब होने की तकलीफ में हैं।

यह भी पढ़ें

महाराष्ट्र में जिम में वर्कआउट के दौरान बुजुर्ग की मौत, ठंड में एक्सरसाइज करना खतरनाक! जानें डॉक्टर की सलाह

मौत का Live CCTV: वर्कआउट करते-करते होटल ऑनर को आया कार्डियक अरेस्ट, 3 मिनट में जिंदगी खत्म

 

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

CM डॉ. मोहन यादव ने किसे QR कोड से दिए 11 हजार रुपए, साथ ही की भावुक अपील
इंदौर-रतलाम के स्कूल बने देश में नंबर 1, NEP 2020 लागू करने में सबसे आगे MP