लोकसभा चुनाव 2024: गुना से सिंधिया-विदिशा से शिवराज, देखें BJP की 1st लिस्ट में MP के 24 कैंडीडेट कौन

लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपने 195 लोकसभा उम्मीदवारों की अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है। जिसमें विदिशा से पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान तो गुना से ज्योतिरादित्य सिंधिया को टिकट दिया गया है।

भोपाल, 18वीं 2024 की लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपने 195 लोकसभा उम्मीदवारों की अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है। जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद मोदी का नाम भी है। पीएम इस बार फिर वाराणसी से चुनाव लड़ेंगी। वहीं मध्य प्रदेश के 29 सीटों में से 24 के नाम जारी हो गए हैं। जिसमें विदिशा से पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान तो गुना से ज्योतिरादित्य सिंधिया को टिकट दिया गया है। जबकि भोपाल से आलोक शर्मा को उम्मीदवार बनाया गया है। बता दें कि पहली लिस्ट में 28 महिलाएं, 47 युवा, 27 एससी, 18 एसटी और 57 ओबीसी प्रत्याशी हैं।

बीजेपी की पहली लिस्ट में मध्य प्रदेश से 24 नेताओं को टिकट

Latest Videos

  1. विदिशा शिवराज सिंह चौहान

2, गुना-ज्योतिरादित्य सिंधिया

3.. मुरैना - शिवमंगल सिंह तोमर

4. भोपाल - आलोक शर्मा

5.खजुराहो- वीडी शर्मा

6. भिंड - संध्या राय

7. ग्वालियर - भारत सिंह कुशवाह

8. सागर - डॉ. लता वानखेड़े

9. टीकमगढ़ - डॉ. वीरेंद्र खटीक

10. दमोह - राहुल लोधी

11.सतना से गणेश सिंह

12. रीवा - जनार्दन मिश्रा

13. सीधी - डॉ. राजेश मिश्रा

14. शहडोल - हिमाद्री सिंह

15. जबलपुर - आशीष दुबे

16. मंडला - फग्गन सिंह कुलस्ते

17. होशंगाबाद - दर्शन सिंह चौधरी

18. राजगढ़ - रोड़मल नागर

19. देवास - महेंद्र सिंह सोलंकी

20. मंदसौर - सुधीर गुप्ता

21. रतलाम - अनीता नागर सिंह चौहान

22. खरगोन - गजेंद्र पटेल

23. खंडवा - ज्ञानेश्वर पाटिल

24. बैतूल - दुर्गादास उईके

बीजेपी की पहली लिस्ट इन 5 सीटों पर प्रत्याशी नहीं घोषित

बता दें कि मध्य प्रदेश में वर्तमान में भाजपा के 29 में से 28 सांसद हैं। सिर्फ छिंदवाड़ा से नकुलनाथ सिंह कांग्रेस से चुनाव जीते हैं। एमपी में जिन 5 सीटों के उम्मीदवार जारी नहीं किए हैं उनमें छिंदवाड़ा, इंदौर, उज्जैन, बालाघाट और धार लोकसभा क्षेत्र शामिल हैं। माना जा रहा है कि अगले सप्ताह इन सीटों पर भी प्रत्याशी घोषित कर दिए जाएंगे। वहीं कांग्रेस की अभी कोई भी सूची जारी नहीं हुए है।

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बीजेपी ने किस राज्य से उतारे कितने उम्मीदवार

भारतीय  जनता पार्टी की इस पहली लिस्ट में उत्तर प्रदेश से 51, मध्य प्रदेश की 24, पश्चिम बंगाल की 20, गुजरात की 15, राजस्थान की 15, केरल की 12, तेलंगाना की 9, असम की 11, झारखंड की 11, छत्तीसगढ़ की 11, दिल्ली की 5, जम्मू-कश्मीर की 2, उत्तराखंड की 3, अरुणाचल की 2, गोवा की 1, त्रिपुरा की 1, अंडमान की 1, दमन और दीव की 1 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम जारी किए गए हैं।

लोक सभा इलेक्शन 2024: देखें बीजेपी की पहली लिस्ट के 195 उम्मीदवारों के नाम

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

'गद्दार' सुन रुके CM एकनाथ शिंदे, गुस्से में पहुंचे Congress दफ्तर | Chandivali
'Rahul Gandhi की चौथी पीढ़ी भी धारा 370...' Amit Shah ने भरी हुंकार, टेंशन में आ गई कांग्रेस
LIVE: महाराष्ट्र के गोंदिया में राहुल गांधी का जनता को संबोधन
'देश किसी पार्टी की बपौती नहीं...' CM Yogi ने बताया भारत को गाली देने वालों को क्या सिखाएंगे सबक
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच