5 स्टार होटल के मालिक ने खुद को मारी गोली, बाथरूम में मिला बिजनेसमैन का शव

Published : Mar 27, 2024, 03:07 PM ISTUpdated : Mar 27, 2024, 03:21 PM IST
nadir rashid

सार

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में एक फाइव स्टार होटल के मालिक ने खुद को गोली मारकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। बताया जा रहा है कि उनका शव बाथरूम में मिला है।

भोपाल. 5 स्टॉर होटल जहांनुमा के मालिक ने बुधवार को खुद को गोली मारकर सुसाइड कर लिया है। अचानक 5 स्टार होटल के मालिक द्वारा सुसाइड करने से हड़कंप मच गया है। हर कोई ये जानना चाहता है कि आखिर क्यों उन्होंने ये कदम उठाया है।

72 साल के थे मालिक नादिर राशिद

जानकारी के अनुसार राजधानी भोपाल में स्थित फाइव स्टार होटल जहांनुमा के मालिक 72 वर्षीय नादिर राशिद ने बुधवार को खुद को गोली मारकर सुसाइड कर लिया। उनका शव घर के बाथरूम में मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए हमीदिया अस्पताल भिजवा दिया है।

श्यामला हिल्स में रहते थे नादिर राशिद

5 स्टार होटल के मालिक नादिर राशिद राजधानी भोपाल के श्यामला हिल्स इलाके में रहते थे। फिलहाल उनके पास या घर से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। लेकिन पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है। उनके सुसाइड करते ही उनकी पत्नी की तबियत भी खराब हो गई है। नादिर राशिद के दो बेटे हैं।

डिप्रेशन के कारण किया सुसाइड

पुलिस को प्रारंभिक जांच में लग रहा है कि शायद सुसाइड डिप्रेशन के कारण किया होगा। क्योंकि बिजनेसमैन नादिर राशिद काफी समय से डिप्रेशन के कारण परेशान थे। उनका इलाज भी चल रहा था। इसी बीच अचानक बुधवार को बाथरूम में संदिग्ध अवस्था में उनका शव मिला। उन्होंने खुद को गोली मार ली थी।

विदेश में रहती है बेटी

नादिर राशिद के दो बेटे और एक बेटी है। बताया जा रहा है कि बेटी विदेश में रहती है। जानकारी मिलते ही नादिर राशिद के रिश्तेदार और मिलने वाले घर पहुंचने लगे हैं। हर कोई इस घटना से स्तब्ध रह गया है।

 

 

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जिस पत्नी को बनाया पुलिस अफसर अब वो तलाक पर अड़ी, महिला ने बताई शर्मिंदगी वाली वजह
बारिश नहीं, फिर भी घरों में भरा पानी, CCTV में दिखा खौफनाक मंजर