Ahmedabad plane crash: Indore की हरप्रीत कौर का सपना अधूरा रह गया, लंदन पहुंचने से पहले छीन ली गई ज़िंदगी

Published : Jun 13, 2025, 02:48 PM ISTUpdated : Jun 15, 2025, 06:40 AM IST

Harpreet Kaur death: बर्थडे सरप्राइज देने लंदन जा रही थी इंदौर की बहू हरप्रीत… लेकिन उड़ान भरते ही अहमदाबाद में क्रैश हुआ प्लेन! खुशियों की उड़ान बना दर्दनाक हादसा, मातम में डूबा होरा परिवार।

PREV
17
लंदन रवाना हुई बहू, लेकिन नहीं पहुंच सकी मंज़िल

हरप्रीत कौर होरा 12 जून को एयर इंडिया फ्लाइट से लंदन जा रही थीं, पति रोबी का बर्थडे सरप्राइज देने के लिए। लेकिन अहमदाबाद से उड़ान भरते ही फ्लाइट हादसे का शिकार हो गई और होरा परिवार की खुशियां मातम में बदल गईं।

27
19 जून की टिकट छोड़ी, बर्थडे के लिए 12 जून को चली

हरप्रीत मूल रूप से 19 जून को लंदन जाने वाली थीं, लेकिन पति रोबी होरा के 16 जून के जन्मदिन को खास बनाने के लिए उन्होंने अपनी यात्रा पहले शेड्यूल की—जो उनकी अंतिम बन गई।

37
प्लेन टेकऑफ के चंद मिनटों बाद हुआ दर्दनाक हादसा

गुरुवार दोपहर अहमदाबाद एयरपोर्ट से उड़ान भरने के कुछ मिनटों बाद ही फ्लाइट मेघानीनगर इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में कई लोग हताहत हुए, जिनमें हरप्रीत भी शामिल थीं।

47
प्रोफेशनली सक्सेसफुल, लेकिन ट्रैजेडी ने सब छीन लिया

बेंगलुरु की एक प्राइवेट कंपनी में कार्यरत हरप्रीत प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ में सफल थीं। लेकिन यह हादसा उनकी जिंदगी की किताब को एक दर्दनाक अध्याय के साथ बंद कर गया।

57
इंदौर के होरा परिवार में पसरा मातम

ससुर हरजीत सिंह होरा, बड़े ससुर जसबीर और पूरा होरा परिवार गहरे सदमे में है। शहरभर में शोक की लहर है। रिश्तेदारों और जानने वालों की आंखों में सिर्फ आंसू और सवाल हैं।

67
हादसे की जांच जारी, ब्लैक बॉक्स रिपोर्ट का इंतजार

नागरिक उड्डयन मंत्रालय और DGCA ने हादसे की जांच शुरू कर दी है। टेक्निकल फॉल्ट या मानवीय लापरवाही—इन सवालों का जवाब विस्तृत रिपोर्ट से ही मिलेगा।

77
सादगी और मुस्कान से दिल जीतने वाली हरप्रीत को अलविदा

इंदौर की हरप्रीत को उनकी शालीनता, सादगी और मुस्कान के लिए याद किया जा रहा है। वह एक बहू, प्रोफेशनल और जीवनसाथी के रूप में सबके दिलों में जीवित रहेंगी।

Read more Photos on

Recommended Stories