MP E-Vidhan: अब मंत्री और विधायक करेंगे लॉगिन, फाइलें नहीं, टैबलेट चलेंगे, जानिए कब और कैसे होगा डिजिटलीकरण?

Published : Jun 13, 2025, 09:48 AM IST

Digital Assembly MP: क्या इस बार विधानसभा में कागज़ नहीं चलेगा? मध्यप्रदेश की विधानसभा में पहली बार सबकुछ होगा डिजिटल! NeVA ऐप, ई-विधान और ई-ऑफिस से पूरी कार्यवाही ऑनलाइन होगी। क्या यह एक नई राजनीतिक क्रांति की शुरुआत है?

PREV
18
MP विधानसभा अब पूरी तरह डिजिटल

MP Vidhan Sabh: जुलाई अंत में शुरू होने वाले मानसून सत्र में मध्यप्रदेश विधानसभा पूरी तरह डिजिटल मोड में काम करेगी। इस बार पेपरलेस ई-विधान प्रणाली लागू होगी जिसमें दस्तावेज, चर्चा और प्रक्रिया सब कुछ ऑनलाइन होगा।

28
ई-विधान के लिए खास कंप्यूटर तैयार

विधानसभा सचिवालय 35 ऑल-इन-वन कंप्यूटर खरीदेगा, जिनमें CPU, मॉनिटर, बैटरी और स्पीकर सब एक सिस्टम में होंगे। इससे सत्र की कार्यवाही तकनीकी रूप से सक्षम और तेज़ होगी।

38
NeVA एप्लीकेशन से जुड़ेगी एमपी विधानसभा

डिजिटल इंडिया मिशन के तहत MP विधानसभा को नेशनल ई-विधान एप (NeVA) से जोड़ा जा रहा है। विधायकों के सभी काम जैसे प्रश्न पूछना, बिल पेश करना और चर्चाएं अब डिजिटल रूप में होंगी।

48
विधायकों के बीच होगा डिजिटल डॉक्युमेंट शेयर

सभी दस्तावेजों और सूचनाओं का आदान-प्रदान अब ऑनलाइन होगा। साथ ही सदन की कार्यवाही रिकॉर्ड कर सार्वजनिक पोर्टल पर उपलब्ध कराई जाएगी।

58
ई-ऑफिस से विभाग भेजेंगे जवाब

सभी विभागों को कहा गया है कि प्रश्नोत्तर, याचिकाएं और ध्यानाकर्षण सूचनाएं ई-ऑफिस के ज़रिए ही भेजी जाएं। इससे जवाब भेजने की प्रक्रिया तेज़ और पारदर्शी होगी।

68
क्या पूरी विधानसभा पेपरलेस होगी?

इस मानसून सत्र से विधानसभा की समस्त कार्यप्रणाली पेपरलेस हो जाएगी। कागज़ के बजाय टैब, सिस्टम और ऐप से विधायक व अधिकारी काम करेंगे।

78
डिजिटल क्रांति की ओर एमपी

मध्यप्रदेश देश की चुनिंदा राज्यों में शामिल होने जा रही है, जहां विधानसभा पूर्णतः डिजिटल हो रही है। यह कदम प्रशासनिक पारदर्शिता और टेक्नोलॉजी फ्रेंडली गवर्नेंस की दिशा में बड़ा परिवर्तन होगा।

88
क्या होंगे फायदे?
  • पर्यावरण के लिए लाभकारी (पेपरलेस)
  • प्रक्रिया में पारदर्शिता और गति
  • खर्च में भारी कटौती
  • रिकॉर्डिंग और रिपब्लिकेशन आसान
Read more Photos on

Recommended Stories