MP की नई डेयरी योजना में छुपे हैं कई फायदे, जानिए किन्हें और कैसे मिलेगा ज्यादा लाभ?

Published : Apr 14, 2025, 11:51 AM ISTUpdated : Apr 14, 2025, 11:58 AM IST

MP Dairy Farming Scheme: मध्यप्रदेश में डॉ. भीमराव अंबेडकर कामधेनु योजना के तहत डेयरी फार्मिंग के लिए 25 से 33% तक सब्सिडी मिलेगी। पहले आओ, पहले पाओ आधार पर मिलेगा लाभ, जानिए पात्रता, शर्तें और आवेदन प्रक्रिया।

PREV
18
MP में डेयरी यूनिट खोलने वालों को मिलेगा करोड़ों का मौका!

भोपाल। संविधान निर्माता बाबासाहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की 135वीं जयंती पर समर्पित "डॉ. भीमराव अंबेडकर कामधेनु योजना पशुपालकों के लिए वरदान साबित हो सकती है। मध्यप्रदेश सरकार पशुपालकों को इस योजना के माध्यम से नई सौगात लेकर आई है। इस योजना के तहत प्रदेश के पात्र नागरिकों को 42 लाख रुपये तक की डेयरी यूनिट लगाने का अवसर मिलेगा, जिस पर सरकार 25% से 33% तक की सब्सिडी देगी। 

28
कामधेनु योजना का उद्देश्य

दूध उत्पादन को बढ़ावा देने और पशुपालकों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए यह योजना लाई गई है। इसमें 25 दुधारू पशुओं की इकाई स्थापित की जाएगी, जिसमें या तो केवल गाय या केवल भैंस होंगी — सभी एक ही नस्ल की।

38
पात्रता और जरूरी शर्तें
  1. आवेदक मध्यप्रदेश का स्थायी निवासी हो।
  2. डेयरी फार्मिंग का प्रमाणित प्रशिक्षण लिया हो।
  3. उम्र कम से कम 21 वर्ष हो।
  4. प्रति इकाई के लिए कम से कम 3.50 एकड़ कृषि भूमि हो (संयुक्त भूमि भी मान्य)।
  5. पहले आओ, पहले पाओ आधार पर लाभ मिलेगा।
48
सब्सिडी और लोन की विशेषताएं
  1. SC/ST वर्ग को परियोजना लागत का 33% और अन्य वर्गों को 25% तक की पूंजी सब्सिडी।
  2. सब्सिडी 3 साल की लॉक-इन अवधि के बाद एकमुश्त मिलेगी।
  3. ऋण चुकता करने पर दो साल बाद फिर से योजना का लाभ ले सकते हैं (अधिकतम 8 इकाइयाँ)।
  4. योजना का लाभ 7 वर्षों तक या ऋण समाप्ति तक लेना होगा।
58
प्राथमिकता किन्हें मिलेगी?
  1. जो लोग पहले से दुग्ध संघों में दूध सप्लाई कर रहे हैं।
  2. मिल्क रूट पर शामिल हितग्राही।
  3. इच्छुक व्यक्ति 1 से 8 यूनिट तक ले सकते हैं — जैसे, एक भैंस इकाई, एक संकर गाय यूनिट और एक देशी गाय यूनिट।
68
क्या है अप्लाई प्रॉसेस?
  1. आवेदन ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से होंगे।
  2. प्रशिक्षण एवं अन्य दिशा-निर्देशों के लिए शासन अलग से सूचना जारी करेगा।
78
डेयरी यूनिट का मॉडल (25 दुधारू पशुओं के साथ)

एक डेयरी यूनिट में होंगे 25 दुधारू पशु, जिनकी कुल लागत होगी अधिकतम ₹42 लाख। गाय या भैंस एक ही नस्ल की होंगी। 

88
स्वरोजगार शुरू करने वालों के लिए सुनहरा अवसर

डॉ. अंबेडकर कामधेनु योजना उन युवाओं और पशुपालकों के लिए सुनहरा अवसर है जो डेयरी क्षेत्र में स्वरोजगार स्थापित करना चाहते हैं। सब्सिडी, प्रशिक्षण और सरकार का सहयोग इस योजना को एक सशक्त पहल बनाता है।

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories