सार

MP के भोपाल में 22 वर्षीय युवती से शादी का झांसा देकर दो साल तक दुष्कर्म करने और फिर मारपीट कर फरार होने का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ बलात्कार का केस दर्ज कर लिया है और तलाश जारी है।

भोपाल, मध्य प्रदेश। राजधानी भोपाल के हबीबगंज थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक 22 वर्षीय युवती को शादी का झांसा देकर दो वर्षों तक शारीरिक शोषण का शिकार बनाया गया। जब पीड़िता ने आरोपी पर शादी के लिए दबाव डाला, तो उसने बेरहमी से मारपीट की और मौके से फरार हो गया। पीड़िता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ बलात्कार और मारपीट का मामला दर्ज किया है।

दोस्ती से धोखे तक: कैसे शुरू हुआ यह रिश्ता

पुलिस जांच के अनुसार, पीड़िता और आरोपी की मुलाकात साल 2023 में हुई थी। दोनों के बीच दोस्ती बढ़ी और आरोपी ने महिला को यह यकीन दिलाया कि वह उससे शादी करेगा। धीरे-धीरे उसने महिला का भावनात्मक शोषण करना शुरू किया और फिर शारीरिक संबंध बनाए। पीड़िता ने भी यह सोचकर रिश्ता स्वीकार किया कि अंततः यह विवाह में परिवर्तित होगा।

हर बार मिला झूठा वादा, फिर टूटा भरोसा

पीड़िता कई बार आरोपी से शादी की बात करती रही, लेकिन हर बार उसे टाल दिया गया। युवक ने केवल झूठे आश्वासन दिए और कोई ठोस कदम नहीं उठाया। पीड़िता को जब यह अहसास हुआ कि वह उसे धोखा दे रहा है, तब उसने सख्ती से विवाह की बात रखी।

मारपीट कर हुआ फरार

कुछ दिन पहले जब युवती ने फिर से शादी के लिए ज़ोर दिया, तो आरोपी ने आपा खो दिया। उसने युवती के साथ गाली-गलौज की और मारपीट की। पीड़िता को गंभीर चोटें आईं। इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया।

हबीबगंज पुलिस में शिकायत, जांच जारी

घटना की रिपोर्ट शनिवार को हबीबगंज थाने में दर्ज कराई गई। पुलिस ने आईपीसी की धारा 376 (बलात्कार), 323 (मारपीट) और अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपी की पहचान हो चुकी है और उसकी तलाश में टीम भेज दी गई है। हबीबगंज थाने के प्रभारी ने बताया कि “यह एक गंभीर अपराध है और हम आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लेंगे। पीड़िता का बयान दर्ज किया गया है और केस की जांच तेज़ी से की जा रही है।”