एम्बुलेंस ड्राइवर ने की सारी हदें पार, दर्द से तड़पता रहा पति-पत्नी गाड़ी धोने को मजबूर-Watch Video

Published : Dec 16, 2025, 09:41 AM IST
एम्बुलेंस ड्राइवर ने की सारी हदें पार, दर्द से तड़पता रहा पति-पत्नी गाड़ी धोने को मजबूर-Watch Video

सार

सतना में, घायल मरीज के उल्टी करने पर एम्बुलेंस ड्राइवर ने गाड़ी रोक दी। उसने अस्पताल जाने से पहले मरीज की पत्नी से गाड़ी साफ करवाई। वीडियो वायरल होने पर ड्राइवर के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठी है।

सतना: एक घायल व्यक्ति एम्बुलेंस में दर्द से कराह रहा था, लेकिन ड्राइवर इस बात पर अड़ गया कि जब तक उसकी उल्टी साफ नहीं हो जाती, वह अस्पताल नहीं जाएगा। सोशल मीडिया पर बताया जा रहा है कि यह घटना मध्य प्रदेश के सतना की है। घायल पति एम्बुलेंस में पड़ा था और पत्नी गाड़ी धो रही थी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। हालांकि घटना सतना की बताई जा रही है, लेकिन एम्बुलेंस की नंबर प्लेट छत्तीसगढ़ की थी।

एम्बुलेंस साफ करनी होगी

हादसे में घायल रामनगर निवासी कमलेश रावत और उनकी पत्नी ने अस्पताल जाने के लिए एम्बुलेंस बुलाई थी। प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल ले जाते समय कमलेश ने एम्बुलेंस से बाहर उल्टी कर दी। सोशल मीडिया के मुताबिक, जब एम्बुलेंस जिला अस्पताल के मेन गेट पर पहुंची, तो ड्राइवर इस बात पर अड़ गया कि गाड़ी को धोकर साफ किए बिना वह अस्पताल में दाखिल नहीं होगा। इसके बाद कमलेश की पत्नी ने गाड़ी को धोकर साफ किया। यही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

 

 

ड्राइवर के खिलाफ कार्रवाई की मांग

इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर एम्बुलेंस कर्मचारियों के व्यवहार को लेकर एक बड़ी बहस छेड़ दी है। वीडियो में दिखता है कि अस्पताल के गेट पर पति दर्द से तड़प रहा है और पत्नी पानी से एम्बुलेंस साफ कर रही है। इस वीडियो को कई लोगों ने शेयर किया है। कुछ लोगों ने लिखा कि अस्पताल से जुड़े काम करने वालों में कुछ खास गुण होने चाहिए और जिन लोगों में सहानुभूति नहीं है, उन्हें ऐसी नौकरियों पर नहीं रखना चाहिए। वहीं कुछ लोगों ने एम्बुलेंस ड्राइवर को नौकरी से निकालने की भी मांग की।

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

BJP कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन का क्या है MP कनेक्शन, बिहार से ज्यादा यहां खुशी
ग्वालियर : कांस्टेबल ड्यूटी से लौटा और लगा ली फांसी, दर्दनाक था बेडरूम का दृश्य