छीपानेर में ITI के साथ गोंदागांव मठ में गौशाला बनाने की भी घोषणा

Published : Feb 05, 2025, 02:51 PM IST
MP Indore cm mohan yadav narmada parikrama path development indore statue unveiling works

सार

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने छीपानेर में वेदगर्भा घाट का लोकार्पण किया और करोड़ों के विकास कार्यों की सौगात दी। उन्होंने नर्मदा जल को पारस पत्थर बताया और कांग्रेस पर तंज कसा।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने हरदा जिले के छीपानेर में वैदिक विद्यापीठम में वेदगर्भा घाट का लोकार्पण किया। मां नर्मदा जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में सीएम डॉ मोहन यादव ने कहा कि मां नर्मदा का किनारा अत्यंत पवित्र है जहां आने वाले हर आमजन और साधक का जीवन धन्य होता है। इतना ही नहीं प्रदेश के 40 लाख हैक्टेयर क्षेत्र में मां नर्मदा के जल से ही सिंचाई हो रही है। मां नर्मदा का जल वो पारस पत्थर है जहां से गुजरे वहां की जमीन फसलों के रुप में सोना उगलने लगती है। मां नर्मदा के जल से मालवा-निमाड़ा, महाकौशल और विंध्य का क्षेत्र हरा-भरा है।

पीएम मोदी को दिया धन्यवाद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दो नदी जोड़ो परियोजनाओं के लिए 1 लाख 75 हजार करोड़ की राशि प्रदेश को दी जिससे आगामी समय में 1 करोड़ हैक्टेयर क्षेत्र में हम सिंचाई के लिए जल पहुंचा सकेंगे। इससे पहले कांग्रेस ने कभी किसानों के प्रति दया नहीं दिखाई और नदियों के जल बंटवारे के मुद्दे पर कई सालों तक बिना बात के मुकदमा चलता रहा।

छीपानेर में ITI, गौशाला समेत करोड़ों की सौगात सीएम डॉ मोहन यादव ने टिमरनी तहसील के छिपानेर स्थित चिचोटकुटी में सभा के दौरान 316 करोड़ 20 लाख रूपये के निर्माण कार्यों का लोकार्पण और भूमि-पूजन किया। इनमें 130.32 करोड़ रूपये लागत 21 कार्यों का भूमि पूजन और 185.87 करोड़ रूपये लागत के 97 कार्यों का लोकार्पण किया गया। इसी के साथ नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण द्वारा नर्मदा नदी के तट पर 11.07 करोड़ रूपये लागत से बनवाये गये घाट निर्माण का लोकार्पण किया। उन्होंने जनप्रतिनिधियों की मांग पर छीपानेर में आईटीआई और गोंदागांव मठ में गौशाला बनाने की भी घोषणा की

कांग्रेस नेताओं पर कसा तंज मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि हमने प्रदेश में मरीजों को अस्पताल तक पहुंचाने के लिए एयर एंबुलेंस पीएमश्री हैली सेवा योजना की शुरुआत कर दी थी। जबकि प्रदेश में कांग्रेस के ऐसे नेता भी रहे जो अपने घर से हैलीकाप्टर में निकलते हैं लेकिन कभी उन्होंने गरीबों के लिए कुछ नहीं किया।

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

BJP कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन का क्या है MP कनेक्शन, बिहार से ज्यादा यहां खुशी
ग्वालियर : कांस्टेबल ड्यूटी से लौटा और लगा ली फांसी, दर्दनाक था बेडरूम का दृश्य