MP के आदिवासी इलाके झाबुआ में एक और 'लव जिहाद' का मामला, राजीव बनकर मिले रज़ीउद्दीन ने किया लड़की से रेप

मध्य प्रदेश के झाबुआ में 'लव जिहाद' का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। एक मुस्लिम व्यक्ति ने अपनी पहचान छुपाकर सोशल मीडिया पर एक हिंदू लड़की से दोस्ती की और कथित तौर पर उसके साथ बलात्कार किया

झाबुआ. मध्य प्रदेश के झाबुआ में 'लव जिहाद' का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। एक मुस्लिम व्यक्ति ने अपनी पहचान छुपाकर सोशल मीडिया पर एक हिंदू लड़की से दोस्ती की और कथित तौर पर उसके साथ बलात्कार किया। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि आरोपी के खिलाफ धारा 366, 372-2 एन एससीएसटी अधिनियम 325 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Latest Videos

पुलिस में दर्ज कराई गई रिपोर्ट के अनुसार झाबुआ जिले के थांदला निवासी युवती की 10 फरवरी को इंटरनेट पर राजीव नाम के युवक से दोस्ती हुई थी, जिसने खुद को बेंगलुरु में रहने का दावा किया था। दोनों के बीच बातचीत होती रही। एक दिन लड़की बिना किसी को बताए ट्रेन में सवार हो गई और राजीव से मिलने बैंगलोर चली गई। वहां वे डेढ़ महीने तक एक साथ किराए के मकान में रहे। इस दौरान राजीव, जिसका असली नाम बाद में असम निवासी रज़ीउद्दीन बताया गया ने उसके साथ बलात्कार किया। लड़की अंततः रज़ीउद्दीन के चंगुल से छूटने में सफल रही और थांदला लौट आई, जहां उसने अपने रिश्तेदारों को इस बारे में बताया।

थांदला के एसडीओपी रवींद्र राठी के मुताबिक, लड़की और रजीउद्दीन सोशल मीडिया के जरिए एक साल से संपर्क में थे, इसके बाद वह उससे मिलने बेंगलुरु गई थी। गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करने के बाद पुलिस लड़की की तलाश कर रही थी, लेकिन राजीउद्दीन की असली पहचान का पता चलने पर वह घर लौट आई। रज़ीउद्दीन को पकड़ने और उसके कथित अपराधों के लिए उसे न्याय दिलाने के लिए जांच जारी है।

झाबुआ जिले के थांदला में पहले भी लव जिहाद के मामले सामने आ चुके हैं। कुछ समय पहले झाबुआ का रईस खान एक हिंदू विवाहिता महिला को भगा ले गया था। इस मामल को लेकर हिन्दू समाज आक्रोशित हो गया था। आक्रोशित लोगों ने राज्यपाल के नाम कलेक्टर और एसपी को सौंप ज्ञान में कहा था कि इस मामले में पुलिस लापरवाह बनी रही।

बता दें कि अवैध तरीके से धर्मांतरण/लव जिहाद के खिलाफ उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश,उत्तराखंड, गुजरात, मध्य प्रदेश, हरियाणा, झारखंड और कर्नाटक में सख्त कानून बनाए जा चुके हैं।

यह भी पढ़ें

शादी के बीच अचानक ऐसा कुछ घटा कि गुस्से में रस्में छोड़कर मय बारात के थाने के बाहर धरने पर जा बैठे दूल्हा-दुल्हन

Honor Killing: 2 बच्चों को छोड़ बहन ने बचपन के प्यार से की शादी, गर्भवती होने पर भाइयों ने कर दिया जीजा का मर्डर

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Mahakumbh 2025: रोज 10 कप चाय और बाइक राइडिंग के शौकीन है 'चाय वाले बाबा', 41 साल से जारी मौन व्रत
महाकुंभ 2025 में पार्किंग की रहेगी नो टेंशन, ऑटोमैटिक कट जाएगा चार्ज । Prayagraj Mahakumbh 2025
Mahakumbh 2025: 41 साल से मौन, रोज 10 चाय बाइक राइडिंग के शौकीन है बाबा #Shorts
Mahakumbh 2025: चल रहीं थी महाकुंभ की महा तैयारियां! सुरक्षा की चिंता में प्रयागराज पहुंचे DGP
Mahakumbh 2025: अंदर से ऐसा है कुंभ विलेज का नजारा, मिलेंगी सभी सुविधाएं #Shorts