MP के आदिवासी इलाके झाबुआ में एक और 'लव जिहाद' का मामला, राजीव बनकर मिले रज़ीउद्दीन ने किया लड़की से रेप

Published : Apr 08, 2023, 06:51 AM ISTUpdated : Apr 08, 2023, 06:53 AM IST
Another case of love jihad

सार

मध्य प्रदेश के झाबुआ में 'लव जिहाद' का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। एक मुस्लिम व्यक्ति ने अपनी पहचान छुपाकर सोशल मीडिया पर एक हिंदू लड़की से दोस्ती की और कथित तौर पर उसके साथ बलात्कार किया

झाबुआ. मध्य प्रदेश के झाबुआ में 'लव जिहाद' का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। एक मुस्लिम व्यक्ति ने अपनी पहचान छुपाकर सोशल मीडिया पर एक हिंदू लड़की से दोस्ती की और कथित तौर पर उसके साथ बलात्कार किया। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि आरोपी के खिलाफ धारा 366, 372-2 एन एससीएसटी अधिनियम 325 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस में दर्ज कराई गई रिपोर्ट के अनुसार झाबुआ जिले के थांदला निवासी युवती की 10 फरवरी को इंटरनेट पर राजीव नाम के युवक से दोस्ती हुई थी, जिसने खुद को बेंगलुरु में रहने का दावा किया था। दोनों के बीच बातचीत होती रही। एक दिन लड़की बिना किसी को बताए ट्रेन में सवार हो गई और राजीव से मिलने बैंगलोर चली गई। वहां वे डेढ़ महीने तक एक साथ किराए के मकान में रहे। इस दौरान राजीव, जिसका असली नाम बाद में असम निवासी रज़ीउद्दीन बताया गया ने उसके साथ बलात्कार किया। लड़की अंततः रज़ीउद्दीन के चंगुल से छूटने में सफल रही और थांदला लौट आई, जहां उसने अपने रिश्तेदारों को इस बारे में बताया।

थांदला के एसडीओपी रवींद्र राठी के मुताबिक, लड़की और रजीउद्दीन सोशल मीडिया के जरिए एक साल से संपर्क में थे, इसके बाद वह उससे मिलने बेंगलुरु गई थी। गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करने के बाद पुलिस लड़की की तलाश कर रही थी, लेकिन राजीउद्दीन की असली पहचान का पता चलने पर वह घर लौट आई। रज़ीउद्दीन को पकड़ने और उसके कथित अपराधों के लिए उसे न्याय दिलाने के लिए जांच जारी है।

झाबुआ जिले के थांदला में पहले भी लव जिहाद के मामले सामने आ चुके हैं। कुछ समय पहले झाबुआ का रईस खान एक हिंदू विवाहिता महिला को भगा ले गया था। इस मामल को लेकर हिन्दू समाज आक्रोशित हो गया था। आक्रोशित लोगों ने राज्यपाल के नाम कलेक्टर और एसपी को सौंप ज्ञान में कहा था कि इस मामले में पुलिस लापरवाह बनी रही।

बता दें कि अवैध तरीके से धर्मांतरण/लव जिहाद के खिलाफ उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश,उत्तराखंड, गुजरात, मध्य प्रदेश, हरियाणा, झारखंड और कर्नाटक में सख्त कानून बनाए जा चुके हैं।

यह भी पढ़ें

शादी के बीच अचानक ऐसा कुछ घटा कि गुस्से में रस्में छोड़कर मय बारात के थाने के बाहर धरने पर जा बैठे दूल्हा-दुल्हन

Honor Killing: 2 बच्चों को छोड़ बहन ने बचपन के प्यार से की शादी, गर्भवती होने पर भाइयों ने कर दिया जीजा का मर्डर

 

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

कूनो में फिर गूंजा चीता मिशन: सीएम डॉ. यादव ने छोड़े 3 चीते, बोले– ये हमारे लिए कोहिनूर
गजब हो गया: MP में एक विभाग का बना गया Fake Account, सरकार ने जारी किया Alert