शादी के बीच अचानक ऐसा कुछ घटा कि गुस्से में रस्में छोड़कर मय बारात के थाने के बाहर धरने पर जा बैठे दूल्हा-दुल्हन

मध्य प्रदेश के रतलाम में एक अजीब मामला सामने आया है। यहां शादी समारोह में डीजे बंद कराने से गुस्सा हुए दूल्हा-दुल्हन शादी की रस्में छोड़कर बारात सहित थाने के सामने धरने पर जाकर बैठ गए।

 

रतलाम. मध्य प्रदेश के रतलाम में एक अजीब मामला सामने आया है। यहां शादी समारोह में डीजे बंद कराने से गुस्सा हुए दूल्हा-दुल्हन शादी की रस्में छोड़कर बारात सहित थाने के सामने धरने पर जाकर बैठ गए। हालांकि बाद में पुलिस अधिकारियों ने उन्हें समझाया, तब जाकर कपल 7 फेरे लेने पर राजी हुए।

Latest Videos

हुआ यूं कि रेलवे कॉलोनी में एक शादी समारोह चल रहा था। किसी ने शिकायत की दी कि उसमें तेज आवाज में डीजे बज रहा है। इस पर इंडस्ट्रियल थाने के 2 पुलिसवाले मौके पर पहुंचे और डीजे बंद करने को कहा। इस पर घराती और बाराती पुलिसवालों से भिड़ गए। हालांकि पुलिसवाले उन्हें समझाइश देकर वहां से आ गए। लेकिन कुछ देर बाद शादी की रस्में छोड़कर दूल्हा-दुल्हन और बाराती जीआरपी पुलिस चौकी और इंडस्ट्रियल थाने के बाहर धरना देकर बैठ गए।

जानकारी के अनुसार, रेलवे कॉलोनी क्षेत्र के एक मैरिज गार्डन में अजय सोलंकी की कोमल सोलंकी के साथ शादी चल रही थी। तभी इंडस्ट्रियल थाने के चीता फोर्स के दो जवान शोभाराम और पंकज वहां से गुजरे। उन्होंने डीजे की आवाज कम करने को कहा। इस पर उनकी बहस हो गई।

दूल्हा-दुल्हन का आरोप था कि पुलिसवालों ने उनके साथ बदतमीजी की। इसके बाद कपल और बाकी लोग जीआरपी थाने के बाहर धरना देकर बैठ गए। जीआरपी पुलिस ने उन्हें इंडस्ट्रियल थाने में जाकर शिकायत करने को कहा। इस पर सभी वहां से उठे और इंडस्ट्रियल थाने के बाहर जाकर धरना देने लगे। करीब 3 घंटे तक यह ड्रामा चलता रहा। इसके बाद सीनियर पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर कपल को समझाइश दी। इसके बाद ही दूल्हा-दुल्हन शादी की बाकी रस्में और 7 फेरे लेने को राजी हुए।

ऐसा ही अजीब मामला बिहार में सामने आया था। बिहार के कटिहार में लवमैरिज में अजीब-गरीब पेंच सामने आया था। अपने ससुर से परेशान होकर बहू ससुराल में ही धरने पर बैठ गई। उसने खाना-पीना छोड़ दिया है। 27 साल की सविता की तकलीफ है कि लंबे अफेयर के बाद विवादों के बीच पुलिस ने थाने के अंदर बने मंदिर में 8 महीने पहले उनकी शादी कराई थी। शुरू में सबकुछ ठीकठाक चला, लेकिन अब ससुर दहेज के लिए परेशान कर रहा है। पढ़िए पूरी डिटेल्स

यह भी पढ़ें

इस तस्वीर को याद कर फिर भावुक हुईं MP नवनीत राणा, हनुमान जयंती पर बताई जेल में हुए टॉर्चर की दास्तां

यूपी पुलिस का दिल जीतने वाला Video Viral: थैला फटने से सड़क पर बिखर गई बुजुर्ग की दाल, उसे उदास देख मदद में यूं जुटी खाकी

 

Share this article
click me!

Latest Videos

जब कोर्ट रूम में पहुंच गए 'बजरंगबली', देखिए क्या हुआ... #shorts #viralvideo
'सरकार को उखाड़ फेंकना है' जेल जाने से पहले प्रशांत किशोर ने भरी हुंकार । Bihar । Prashant Kishor
महाकुंभ 2025 से पहले देखें कैसा है संगम घाट का नजारा । Prayagraj Mahakumbh 2025
भारत पहुंचा चीन का HMPV Virus, 2 उम्र के लोगों को खतरा लेकिन नहीं है चिंता की बात
महाकुंभ 2025: संगम में सुरक्षा का अभेद कवच, अंडरवाटर ड्रोन और सोनार सिस्टम से लैस NDRF