प्राइवेट पार्ट पर पत्थर मारकर हत्या, आरोपी की पहचान बताने वाले को 30 हजार का इनाम

Published : Jan 18, 2024, 03:52 PM IST
Anuppur

सार

एमपी में एक युवक की प्राइवेट पार्ट पर पत्थर मारकर हत्या कर दी गई है। युवक का शव अर्धनग्न अवस्था में मिला है। जिसकी पहचान करना भी मुश्किल हो रहा है। पुलिस ने आरोपियों का पता बताने वाले को 30 हजार का ईनाम देने की घोषणा की है।

अनुपपुर. मध्यप्रदेश के अनुपपुर में पुलिस को एक व्यक्ति का शव मिला है। शव अर्धनग्न अवस्था में है। जिस पर काफी सारे पत्थर भी पड़े हैं। आशंका व्यक्त की जा रही है कि हत्यारों ने युवक के प्राइवेट पार्ट सहित शरीर पर पत्थर मारकर हत्या की है। मृतक के सिर पर भी गंभीर चोट के निशान हैं। हत्यारों ने पत्थर मार मारकर हत्या की है। जिससे शव की पहचान करना भी मुश्किल हो रहा है।

एडीजीपी ने घोषित किया ईनाम

घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर भारी संख्या में पुलिस और खुद एडीजीपी शहडोल डीसी सागर मौके पर पहुंचे। उन्होंने इस मामले की जानकारी देने वाले को 30 हजार रुपए का ईनाम घोषित कर दिया है। पुलिस ने शव को पीएम के लिए भिजवा दिया है साथ ही लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है। ताकि घटना के बारे में कोई सुराग हाथ लग जाए।

टीशर्ट और जॉकेट में शव

पुलिस को शव मिला है। उसमें मृतक के शरीर पर सिर्फ एक टी शर्ट और जॉकेट नजर आ रही है। कमर के नीचे कोई कपड़ा नहीं नजर आ रहा है। ऐसे में मृतक की अवस्था काफी संदिग्ध नजर आ रही है। फिलहाल इस मामले में पुलिस भी किसी प्रकार का संदेह व्यक्त नहीं कर रही है। क्योंकि अभी किसी प्रकार का कोई सुराग हाथ नहीं लगा है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही इस मामले में सच्चाई सामने आ जाएगी।

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

कूनो में फिर गूंजा चीता मिशन: सीएम डॉ. यादव ने छोड़े 3 चीते, बोले– ये हमारे लिए कोहिनूर
गजब हो गया: MP में एक विभाग का बना गया Fake Account, सरकार ने जारी किया Alert