कोचिंग क्लास में पढ़ते पढ़ते आया हार्ट अटैक, इंदौर में 18 साल के स्टूडेंट की मौत

Published : Jan 18, 2024, 11:21 AM ISTUpdated : Jan 18, 2024, 11:51 AM IST
raja sagar

सार

पीएससी की तैयारी कर रहे एक स्टूडेंट को कोचिंग क्लास में पढ़ते पढ़ते हार्ट अटैक आ गया। देखते ही देखते ही उसकी मौत हो गई। अचानक आए हार्ट अटैक के कारण कुछ ही देर में स्टूडेंट ने दम तोड़ दिया।

इंदौर.मध्यप्रदेश के इंदौर में स्थित एक कोचिंग इंस्टिट्यूट में बुधवार दोपहर एक स्टूडेंट को बैठे बैठे हार्ट अटैक आ गया, जिससे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज चलने के बावजूद छात्र ने बुधवार देर शाम दम तोड़ दिया। छात्र अपने पिता का इकलौता लड़का है। जो अफसर बनना चाहता था। लेकिन किसे पता था कि वह इतनी जल्दी दम तोड़ देगा।

जानिये कौन है स्टूडेंट

स्टूडेंट का नाम राजा लोधी है। जिसकी उम्र महज 18 साल थी। उसके पिता पीएचई विभाग में इंजीनियर हैं। राजा मध्यप्रदेश के सागर जिले का रहने वाला है। जिसका एक भाई मोबाइल का व्यापार करता है। राजा अकेला भंवरकुआं क्षेत्र में स्थित एक कोचिंग इंस्टिट्यूट में पढ़ाई करने के लिए इंदौर में कमरा किराये पर लेकर रह रहा था।

पीएससी की तैयारी कर रहा था राजा

18 साल का स्टूडेंट एमपीपीएससी की तैयारी कर रहा था। जिसके चलते वह इंदौर से कोचिंग कर रहा था। बुधवार की दोपहर जब वह कोचिंग क्लास में बैठकर पढ़ रहा था, तभी अचानक बैठे बैठे उसे हार्ट अटैक आ गया। इसके बाद उसे तुरंत आईसीयू में एडमिट किया गया। लेकिन शाम को उसने दम तोड़ दिया।

 

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

कूनो में फिर गूंजा चीता मिशन: सीएम डॉ. यादव ने छोड़े 3 चीते, बोले– ये हमारे लिए कोहिनूर
गजब हो गया: MP में एक विभाग का बना गया Fake Account, सरकार ने जारी किया Alert