एमपी के उज्जैन में दो बच्चियों ने पिया कीटनाशक, बेटियों की मौत देखकर मां ने भी पी पूरी बॉटल, घर में पसरा मातम

मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले में दो मासूम बच्चियों ने कीटनाशक पी लिया था। ये देखकर मां से भी रहा नहीं गया और उसने भी कीटनाशक की बॉटल गटक ली। इस हादसे में एक मासूम की मौत हो चुकी है।

उज्जैन.खेत में खेलते खेलते दो मासूम बच्चियों ने अंजाने में वहीं रखी कीटनाशक की दवाई पी ली थी। जिसके बाद वे बेसुध हालात में नजर आई तो मां ने सोचा कि वे दोनों मर गई हैं। इसके बाद मां ने भी उसी बॉटल में भरा कीटनाशक फट से पी लिया। तीनों को गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती किया गया। लेकिन रास्ते में ही एक बच्ची ने दम तोड़ दिया था।

ये है पूरा मामला

Latest Videos

घटना एमपी के उज्जैन जिले के माकड़ौन थाना क्षेत्र के अंतर्गत आनेवाले ग्राम पेतिसिया की है। यहां चौहान परिवार की बहू पूजा अपनी दोनों बेटियों के साथ खेत पर गई थी। जहां खेत के किनारे दोनों बच्चियों को बिठाकर सिंचाई के लिए मोटर चालू करने चली गई। दोनों बच्चियां मुस्कान 3 वर्ष और पूनम 5 वर्ष ने वहीं खेलते खेलते समीप नजर आई कीटनाशक की दवाई पी ली। जब मां मोटर चालू करके वापस आई तो उसने देखा कि बेटियों ने दवा पी ​ली है। जिससे उनकी मौत हो गई है। ये देखकर उसने भी दवाई पी ली।

अस्पताल ले जाते समय मौत

घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और तीनों को अस्पताल लेकर भागे, लेकिन रास्ते में ही 3 साल की मासूम बच्ची मुस्कान ने दम तोड़ दिया। वहीं पूनम और उसकी मां पूजा की स्थिति गंभीर है। जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।

घर में पसरा मातम

एक साथ दो बेटियों और उसकी मां के कीटनाशक पीने की घटना से पूरे गांव में हड़कंप मच गया, पहले तो लोगों ने सोचा कि कोई घरेलू कारण से कीटनाशक पिया होगा। लेकिन जब उन्हें पता चला कि ये तो अंजाने में घटना हो गई तो हर कोई इस घटना को सुनकर दु:खी हो गया। एक बच्ची की मौत की खबर से घर में भी मातम पसर गया।

आप भी रहें अलर्ट

चूंकि आजकल छोटे बच्चे काफी चंचल होते हैं। उन्हें ये पता नहीं होता है कि कौन सी चीज उनके लिए खतरनाक है। इस कारण आप ध्यान रखें, जब भी उन्हें कहीं छोड़े तो वह स्थान सुरक्षित है या नहीं ये पहले देख लें, क्योंकि कई बार खेत के कुए, ट्यूबवेल आदि भी होते हैं। जिनके आसपास छोड़ने पर किसी की भी जान जा सकती है। इसलिए सवधान रहें। ताकि ऐसी घटना दोबार नहीं हो।

Share this article
click me!

Latest Videos

AAP की चोट पर लग गया मरहम! गहलोत के जाने के बाद केजरीवाल ने BJP को दे दिया झटका । Anil Jha
समाजवादी पार्टी का एक ही सिद्धांत है...सबका साथ और सैफई परिवार का विकास #Shorts
झांसी में चीत्कारः हॉस्पिटल में 10 बच्चों की मौत की वजह माचिस की एक तीली
Yogi Adityanath: 'लगता है कांग्रेस के अंदर अंग्रेजों का DNA आ गया है' #Shorts
झांसी ने देश को झकझोरा: अस्पताल में भीषण आग, जिंदा जल गए 10 मासूम