इंदौर में तेंदुए से फैली दहशत, आईटी कं​पनियों ने कर्मचारियों को किया अलर्ट, वर्क फ्रॉम होम की मिली छूट

इंदौर सुपर कॉरिडोर क्षेत्र में तेंदुआ नजर आने के बाद दहशत फैल गई है। ऐसे में जो कर्मचारी कपंनियों में काम कर रहे हैं। उन्हें बाहर नहीं आने की और जो घर पर हैं उन्हें घर से ही काम करने की सलाह दी जा रही है।

इंदौर.मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में स्थित सुपर कॉरिडोर में मंगलवार को तेंदुआ नजर आने के बाद दहशत का माहौल है। इस कारण बुधवार को सुपर कॉरिडोर में स्थित आईटी कंपनियों ने अलर्ट जारी कर दिया है। जिसके तहत कंपनियों के अंदर काम कर रहे कर्मचारियों अधिकारियों को अंदर ही रहकर काम करने की चेतावनी दी है। वहीं जो कर्मचारी घर पर थे, उन्हें घर से काम करने की छूट दी गई है। ताकि किसी प्रकार का हादसा नहीं हो।

टीसीएस और इंफोसिस

Latest Videos

इंटरनेशनल सॉफ्टवेयर कंपनी टीसीएस और इंफोसिस परिसर में तेंदुआ नजर आने के बाद हड़कंप मच गया है। तेंदुआ नजर आने के बाद कंपनियों ने कर्मचारियों के समय में भी बदलाव किया है। इसी के साथ बुधवार को एडवाइजरी जारी कर घर से आनलाइन काम करने की छूट भी दे दी है। ताकि किसी प्रकार की अनहोनी से बचा जा सके।

रेस्क्यू अभियान जारी

तेंदुआ मंगलवार को दोपहर करीब 12 बजे नजर आया था। उसके पद चिन्ह भी मिले हैं। इस बात की जानकारी वन विभाग की टीम को दी तो उन्होंने तुरंत रेस्क्यू अभियान शुरू कर दिया है। हालांकि अभी तक तेंदुआ पकड़ में नहीं आया है। इस कारण टीसीएस और इंफोसिस ने एडवाइजरी जारी कर सभी को अलर्ट कर दिया है। ताकि किसी भी प्रकार की घटना से बचा जा सके।

तेंदुआ पकड़े जाने तक अलर्ट

सभी कर्मचारियों को तब तक के लिए अलर्ट रहने को कहा गया है जब तक कि तेंदुआ पकड़ में नहीं आ जाता है। इसलिए जो कर्मचारी कंपनी के अंदर काम कर रहे हैं। उन्हें बाहर नहीं आने की सलाह दी गई है। वहीं जो कर्मचारी घर पर हैं। उन्हें भी घर से रहकर काम करने की सलाह दी गई है। ताकि किसी प्रकार की समस्या नहीं आए।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025: ड्रोन शो का नजारा देख मंत्रमुग्ध हुए श्रद्धालु, महाकुंभ में अनोखा अनुभव
अरविंद केजरीवाल ने रखा दिल्ली वालों की दुखती नस पर हाथ, बताया 5 साल का टारगेट
महाकुंभ 2025: केंद्र सरकार फेल, अब संत समाज दिलाएगा किसानों को उनकी फसलों का सही दाम
महाकुंभ 2025: महासंगम यात्रा का संगम से शुभारंभ, 2 हजार किलोमीटर की होगी यात्रा
महाकुंभ और योगी सरकार की व्यवस्था पर प्रयागराज के युवाओं की मुहर- देखें क्या सोचता है यहां का यूथ