इंदौर सुपर कॉरिडोर क्षेत्र में तेंदुआ नजर आने के बाद दहशत फैल गई है। ऐसे में जो कर्मचारी कपंनियों में काम कर रहे हैं। उन्हें बाहर नहीं आने की और जो घर पर हैं उन्हें घर से ही काम करने की सलाह दी जा रही है।
इंदौर.मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में स्थित सुपर कॉरिडोर में मंगलवार को तेंदुआ नजर आने के बाद दहशत का माहौल है। इस कारण बुधवार को सुपर कॉरिडोर में स्थित आईटी कंपनियों ने अलर्ट जारी कर दिया है। जिसके तहत कंपनियों के अंदर काम कर रहे कर्मचारियों अधिकारियों को अंदर ही रहकर काम करने की चेतावनी दी है। वहीं जो कर्मचारी घर पर थे, उन्हें घर से काम करने की छूट दी गई है। ताकि किसी प्रकार का हादसा नहीं हो।
टीसीएस और इंफोसिस
इंटरनेशनल सॉफ्टवेयर कंपनी टीसीएस और इंफोसिस परिसर में तेंदुआ नजर आने के बाद हड़कंप मच गया है। तेंदुआ नजर आने के बाद कंपनियों ने कर्मचारियों के समय में भी बदलाव किया है। इसी के साथ बुधवार को एडवाइजरी जारी कर घर से आनलाइन काम करने की छूट भी दे दी है। ताकि किसी प्रकार की अनहोनी से बचा जा सके।
रेस्क्यू अभियान जारी
तेंदुआ मंगलवार को दोपहर करीब 12 बजे नजर आया था। उसके पद चिन्ह भी मिले हैं। इस बात की जानकारी वन विभाग की टीम को दी तो उन्होंने तुरंत रेस्क्यू अभियान शुरू कर दिया है। हालांकि अभी तक तेंदुआ पकड़ में नहीं आया है। इस कारण टीसीएस और इंफोसिस ने एडवाइजरी जारी कर सभी को अलर्ट कर दिया है। ताकि किसी भी प्रकार की घटना से बचा जा सके।
तेंदुआ पकड़े जाने तक अलर्ट
सभी कर्मचारियों को तब तक के लिए अलर्ट रहने को कहा गया है जब तक कि तेंदुआ पकड़ में नहीं आ जाता है। इसलिए जो कर्मचारी कंपनी के अंदर काम कर रहे हैं। उन्हें बाहर नहीं आने की सलाह दी गई है। वहीं जो कर्मचारी घर पर हैं। उन्हें भी घर से रहकर काम करने की सलाह दी गई है। ताकि किसी प्रकार की समस्या नहीं आए।