इंदौर में 22 जनवरी को बंद रहेंगी मीट की दुकानें, राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा की वजह से लिया फैसला

अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम 22 जनवरी को होना है। इस दिन मध्य प्रदेश के इंदौर में मीट-मछली की दुकानें बंद रहेंगी। इससे पहले लखनऊ के दुकानदारों ने ऐसी घोषणा की थी।

 

Ram Mandir Pran Pratishtha. अयोध्या में भगवान राम के मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम नजदीक आता जा रहा है और अब इस ऐतिहासिक घड़ी में कुछ ही दिनों का समय बचा है। इस बीच मध्य प्रदेश के इंदौर म्यूनिसिपल कारपोरेशन ने ऐलान किया है कि प्राण प्रतिष्ठा के दिन इंदौर में सभी मीट की दुकानें बंद रहेंगी। इससे पहले यूपी की राजधानी लखनऊ के दुकानदारों ने भी 22 जनवरी को मीट की दुकानें बंद रखने का फैसला लिया था।

मध्य प्रदेश में रहेगा ड्राई डे

Latest Videos

इससे पहले मध्य प्रदेश सरकार ने 22 जनवरी को शराब की दुकानें बंद रखने का एलान किया था। इंदौर के मेयर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि 22 जनवरी को होने वाले राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के महत्व को देखते हुए म्यूनिसिपल कारपोरेशन ने सभी मीट की दुकानों को बंद करने का निर्णय लिया है। मध्य प्रदेश के अलावा छत्तीसगढ़, उत्तराखंड और असम सरकारों ने भी 22 जनवरी को ड्राई डे घोषित किया है। जानकारी के लिए बता दें कि 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को देखते हुए कई भाजपा शासित राज्यों ने पब्लिक हॉलीडे भी घोषित किया है।

23 जनवरी से आम जनता को दर्शन

मंगलवार यानि 16 जनवरी से ही अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की शुरूआत की जा चुकी है। यह कार्यक्रम 22 जनवरी तक चलेगा और पूरे वैदिक रीति-रिवाज से कार्यक्रम संपन्न होगा। इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी अनुष्ठान और व्रत को फॉलो कर रहे हैं। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के चंपत राय ने बताया कि 23 जनवरी से आम जनता को मंदिर में दर्शन की अनुमति दी जाएगी। मंदिर में 22 जनवरी को 12.30 बजे से प्राण प्रतिष्ठा होगी और इस दौरान देश दुनिया के हजारों लोग वहां मौजूद रहेंगे।

यह भी पढ़ें

राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा: मंदिर परिसर में प्रवेश करेंगे रामलला, जानें आगे का पूरा शेड्यूल और कार्यक्रम

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Astro Tips: धन लाभ के लिए घर में रोज कहां लगाएं 1 दीपक?
Ayodhya: रामलला बनेंगे दूल्हा, नेपाल में होगा विवाह
मंत्री कैलाश गहलोत ने छोड़ी आम आदमी पार्टी, अरविंद केजरीवाल को लिखी चिट्ठी भी आई सामने
नाइजीरिया में मोदी-मोदी, राष्ट्रपति टिनूबू ने किया वेलकम और झूम उठे लोग । PM Modi Nigeria Visit
AAP की चोट पर लग गया मरहम! गहलोत के जाने के बाद केजरीवाल ने BJP को दे दिया झटका । Anil Jha