मैहर की शारदा भवानी को सिर चढ़ाने के लिए UP के युवक ने MP में काटा अपना गला

Published : Jan 16, 2024, 08:40 AM ISTUpdated : Jan 16, 2024, 08:55 AM IST
Maihar Sharda Bhawani Mata Temple

सार

एक युवक ने माता को अपना शिश चढ़ाने के लिए धारदार हथियार से अपना ही गला काट लिया। ये देखकर लोग हैरान रह गए। आनन फानन में युवक को अस्पताल ले जाया गया। जहां उसकी मौत हो गई।

सतना. मध्यप्रदेश के सतना जिले में स्थित मैहर मां शारदा भवानी के मंदिर में एक युवक ने मां को शिश चढ़ाने के लिए अपना ही गला काट लिया। युवक ने अपना गला इतना अधिक काट लिया था कि उसकी स्थिति गंभीर हो गई थी। ऐसे में तुरंत अस्पताल पहुंचाने के बाद भी सोमवार देर शाम उसकी मौत हो गई।

यूपी के प्रयागराज का युवक

बताया जा रहा है कि युवक यूपी के प्रयागराज जिले के गधागाढ़ा गांव का रहने वाला था। जो माता के दर्शन करने के लिए सोमवार को एमपी के सतना जिले में स्थित मैहर मां शारदा भवानी मंदिर पहुंचा था। जिसका नाम लल्लाराम दहिया बताया जा रहा है। जिसकी उम्र करीब 37 साल थी।

अंधविश्वास के कारण काटा गला

लोगों का कहना है कि वह युवक अंधविश्वास के कारण अपना गला काट कर शिश माता के हवनकुंड में चढ़ाना चाहता था। वह जब गला काट रहा था तो कई लोगों ने उसे ऐसा करने से मना किया, लेकिन उसने किसी की नहीं सुनी और फट से गला काट लिया।

पहले मैहर फिर सतना किया रेफर

युवक को पहले इलाज के लिए मैहर के अस्पताल में भर्ती किया गया। चूंकि उसने अपना गला आधे से अधिक काट लिया था। इस कारण उसकी स्थिति गंभीर हो गई थी। ऐसे में उसे जिला मुख्यालय सतना रेफर किया गया। लेकिन उसकी मौत हो गई।

यह भी पढ़ें: गर्लफ्रेंड की जगह लाली लिपिस्टक लगाकर परीक्षा देने पहुंचा बॉयफ्रेंड, सलवार सूट पहनने के बाद भी खुल गया राज

 

जांच में जुटी पुलिस

इस मामले में पुलिस जांच में जुट गई है। पुलिस ने फिलहाल सुसाइड का केस दर्ज कर लिया है। वहीं युवक के परिजनों की पड़ताल कर उन्हें जानकारी दी जा रही है। ताकि वे आकर शव को ले जाएं। वहीं मंदिर में भी पुलिस लोगों से पूछताछ कर युवक द्वारा ऐसा कदम उठाने के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।

यह भी पढ़ें: राम मंदिर के लिए 19 जनवरी से हेलीकॉप्टर सेवा, 40 मिनट में लखनऊ से अयोध्या, 16 जनवरी से बुकिंग शुरू 

 

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

कूनो में फिर गूंजा चीता मिशन: सीएम डॉ. यादव ने छोड़े 3 चीते, बोले– ये हमारे लिए कोहिनूर
गजब हो गया: MP में एक विभाग का बना गया Fake Account, सरकार ने जारी किया Alert