
बैतूल. मध्यप्रदेश के बैतूल जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। एक पिता ने अपने ही बेटे को रविवार देर रात इसलिए मार दिया, क्योंकि उसे उसकी जगह बेटी चाहिए थी। इस मामले में पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है।
तीसरे बेटे को मार डाला
बैतूल जिले के बजरवाड़ा गांव में अनिल उईके और उसकी पत्नी रूचिका उईके रहते हैं। इन दोनों के पहले से दो बेटे हैं। जिसमें एक की उम्र 7 साल और दूसरे की 5 साल है। अब अनिल को बेटी की चाहत थी। लेकिन कुछ दिन पहले उसकी पत्नी ने बेटी को जन्म दिया था। बेटी का जन्म होने के बाद पति पत्नी में अक्सर विवाद होते रहते थे। इसके बाद उसने रविवार देर रात महज 12 दिन के बेटे का गला दबाकर उसे मौत के घाट उतार दिया।
घर से भागी पत्नी तो बेटे को मार दिया
बताया जा रहा है कि रविवार रात को पति पत्नी के बीच जमकर विवाद हो गया था। नौबत मारपीट तक पहुंच गई थी। इस कारण अपनी जान बचाने के लिए पत्नी घर से बाहर निकल गई थी। तो गुस्से में लाल पति ने अपने बेटे की ही गला घोंटकर हत्या कर दी, कहा जा रहा है कि पति इस दौरान नशे की अवस्था में था और वह अक्सर शराब पीता था। उसकी पत्नी जब थोड़ी देर बाद घर में गई तो उसने देखा कि उसका बच्चा मर चुका है। तो उसने इस संबंध में डायल 100 को सूचना दी।
यह भी पढ़ें: सरकारी नौकरी देने अफसर ने मांगी लड़कियों से ऐसी चीज, मैसेज पढ़कर आप भी रह जाएंगे हैरान
रातोंरात पुलिस ने किया आरोपी को गिरफ्तार
जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को रात को ही गिरफ्तार कर लिया और इस मामले में केस दर्ज कार्रवाई शुरू कर दी।
यह भी पढ़ें: भैरूंदा में बोले शिवराज सिंह चौहान के बेटे, सरकार से लड़ने को तैयार हूं, आपके बिना चैन की नींद नहीं सो सकूंगा
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।