राजस्थान में भीषण हादसा: 6 लोगों की मौत, इतना दर्दनाक मंजर-2 कारें हुईं चकनाचूर

Published : Jan 14, 2024, 06:41 PM IST
painful accident in sikar

सार

राजस्थान के सीकर में रविवार शाम दो कारों के बीच आमने-सामने जबरदस्त एक्सीडेंट हो गया। जिसमें  6 लोगों की मौत हो गई। वहीं हादसे में 5 लोग घायल बताए जा रहे हैं।

सीकर. राजस्थान के सीकर जिले में दिल दहला देने वाला एक्सीडेंट हो गया। जहां दो गाड़ियों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। इस हदासे में 6 लोगों की मौत हो गई। वहीं 5 लोग घायल बताए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि एक्सीडेंट इतना दर्दनाक था कि टक्कर होने के बाद दोनों कारें चकनाचूर हो गईं। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर घायलों को एडमिट किया गया।

ऐसे हुआ यह भीषण हादसा

दरअसल, यह दर्दनाक हादसा जिले के लक्ष्मणगढ़ से निकल रहे जयपुर-बीकानेर (NH-52) हाईवे पर रविवार शाम करीब पांच बजे के आसपास हुआ है। बता दें कि लक्ष्मणगढ़ से सीकर की तरफ आ रही एक बोलोरो गाड़ी सामने से आ रही दूसरी अर्टिगा कार से भिड़ गई, जो कि सीकर से लक्ष्मणगढ़ जा रही थी। बताया जा रहा है कि यह हादसा अर्टिगा कार के डिवाइडर पार करते हुए हुआ है, जहां वो दूसरी तरह निकल गई और बोलेरो से जा भिड़ी।

मृतक लोग एक ही परिवार के हो सकते हैं...

अर्टिगा गाड़ी में एक मृतक की जेब से आईडी कार्ड मिला है, जिसमें उसका पता गांव मौलासर गांव लिखा है जो कि नागौर जिले में पड़ता है। वहीं पुलिस ने शव तो बरामद कर लिए हैं। लेकिन अभी तक एक की ही पहचान हो सकी है। मृतकों की जानकारी जुटा रही है। बताया जा रहा है कि मृतक लोग एक ही परिवार के हो सकते हैं। वहीं दूसरी गाड़ी बोलेरो का नंबर सीकिर जिले का रजिस्टर्ड है। जिसमें सवार लोग घायल हैं और वो भर्ती हैं। मौके पर लक्ष्मणगढ़ पुलिस और आला अधिकारी मौजूद हैं।

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

कूनो में फिर गूंजा चीता मिशन: सीएम डॉ. यादव ने छोड़े 3 चीते, बोले– ये हमारे लिए कोहिनूर
गजब हो गया: MP में एक विभाग का बना गया Fake Account, सरकार ने जारी किया Alert